भभुआ सदर : शुक्रवार की शाम नगरपालिका के पीछे स्थित एक ट्यूशन सेंटर पर पढ़ने जा रहे कक्षा दस के एक छात्र को कुछ बदमाश युवकों द्वारा बेवजह मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. थाना क्षेत्र के दुमदुम निवासी व सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम कर्मी रामकुंवर राम का 15 वर्षीय बेटा सागर सोनिया ट्यूशन पढ़ने जा रहा था.
इसी दौरान उस क्षेत्र के पहले से मौजूद कुछ बदमाश युवक छात्र के पॉकेट को चेक करते हुए उससे उसका रूमाल छीन लिया. छात्र ने मना किया, तो सभी छात्र के साथ मारपीट करने लगे जिससे वह घायल हो गया. शनिवार की सुबह छात्र को उसके पिता द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां उसका इलाज डाॅ अरविंद कुमार द्वारा किया गया. हालांकि इस मामले पर अभी परिजनों द्वारा नगर थाने में किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.