भभुआ(सदर) : शनिवार का दिन नप अध्यक्ष के लिए सबसे बुरा रहा. एक तरफ जहां उनके साथ थानेदार ने गाली-गलौज व धक्का मुक्की की, वहीं दूसरी तरफ लगभग उसी समय अपराधियों ने उसके बेटे से नौ लाख रुपये की छिनतई कर ली. एक तरफ जहां थानेदार के र्दुव्यवहार से नगर पर्षद अध्यक्ष दु:खी व आक्रोशित थे, वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे से नौ लाख की छिनतई ने उनके दुख को और बढ़ा दिया.
थाने में दो घंटे तक चले हंगामे से परेशान नप अध्यक्ष को जैसे ही ये सूचना मिली कि उनके बेटे से नौ लाख रुपये की छिनतई कर ली गयी है. दो घटनाओं से परेशान नप अध्यक्ष पूरे दिन काफी परेशान और हताश रहे शनिवार की देर शाम तक पैसे की रिकवरी नहीं होने से उनकी परेशानी और बढ़ गयी.
कुछ दिन पहले नप उपाध्यक्ष व एसआइ में हुई थी तू-तू, मैं-मैं : नगर पर्षद और थाने के बीच शनिवार को हुई तकरार पहले से चला आ रहा है. कुछ दिनों पहले एक जुलूस के दौरान नगर पर्षद उपाध्यक्ष व भभुआ थाने के सब इंस्पेक्टर के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई थी. इसमें दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की बात कही थी. वहीं इस घटना के कुछ दिन बाद ही नगर के सफाई में लगे तीन ट्रैक्टरों को नगर थाने द्वारा पकड़े जाने को भी लेकर नगर परिषद और तत्कालीन थानाध्यक्ष आमने सामने खड़े हो गये थे दोनों लोगों द्वारा अपने स्तर से घटना की लिखित शिकायत वरीय अधिकारियों से की गयी थी.
लोगों को हुई परेशानी : शनिवार के दिन हुए विवाद में आने जानेवाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. आने-जाने वाले कुछ लोग कभी थाने को, तो कभी नगर पर्षद को कोस रहे थे. स्कूल जाने वाले बच्चे भी इस जाम से हलकान रहे. दूसरी तरफ आम राहगीर भी इस घटना को लेकर तमाशबीन बने रहे.