नदी में बने पुल पर मिट्टी कटाव से दोनों तरफ के पुल के जोड़ पर उभरा गड्ढा
Advertisement
सुअरा नदी पुल के जोड़ पर बड़ा गड्ढा, कभी भी हो सकता है हादसा
नदी में बने पुल पर मिट्टी कटाव से दोनों तरफ के पुल के जोड़ पर उभरा गड्ढा पुल के नीचे भी हुआ मिट्टी का कटाव, प्रशासन काे ध्यान नहीं भभुआ (शहर) : शहर के पश्चिमी छोर पर बने सुअरा नदी का पुल बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है. साथ ही शहर सहित अन्य प्रखंडों […]
पुल के नीचे भी हुआ मिट्टी का कटाव, प्रशासन काे ध्यान नहीं
भभुआ (शहर) : शहर के पश्चिमी छोर पर बने सुअरा नदी का पुल बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है. साथ ही शहर सहित अन्य प्रखंडों को चैनपुर व चांद सहित यूपी को जोड़नेवाला वह एक मात्र पुल है, जिससे होकर लोग जिले के पश्चिमी तरफ बसे चैनपुर और चांद सहित अन्य जगहों के लिए आते-जाते है. पुल की स्थिति ऐसी हो गयी है कि नीचे से पुल के दोनों तरफ मिट्टी का कटाव इताना तेजी से हुआ है कि पुल के पूरब और पश्चिम तरफ बने आखिरी पाये की सतह दिखने लगी है. साथ ही नीचे की मिट्टी कट जाने से पुल के दोनो तरफ आखिरी पाये के पास की मिट्टी खाली हो जाने से सड़क के किनारे बडा गड्ढा बन गया है. वर्तमान समय में स्थिती ऐसी है कि अगर दो गाड़ियां आमने- सामने से उस जगह पर एक साथ पार करे,
तो कोई भी गाड़ी गड्ढे में गिर सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है. वह गढ्ढा सामान्य तौर पर सडक से नीचे हाने के कारण किसी वाहन चालक को दिख भी नहीं रहा है. शहर से जुड़ा एक मात्र ऐसा पुल है, जो जिले के लिए बहुत ही उपयोगी है. इस पुल से होकर जिले के दो प्रखंडों के लोग गुजरते है. काफी दिन से पुल में हो रहे मिट्टी के कटाव से पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है. लेकिन इसके बावजूद प्रशासन या पुल निगम के अधिकारी पुल पर ध्यान देने के बजाय टैक्स के माध्यम से पैसे की वसूली पर ही सिर्फ ध्यान दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement