रिपेयरिंग के तीन माह बाद ही सर्विस रोड पर उभर आये गड्ढे
Advertisement
सर्विस रोड पर उभरें गड्डें.
रिपेयरिंग के तीन माह बाद ही सर्विस रोड पर उभर आये गड्ढे एनएचएआइ ने 14 मई को करायी थी मरम्मत मोहनिया (सदर) : चांदनी चौक के समीप जीटी रोड की उत्तरी सर्विस सड़क पर अांबेडकर प्रतिमा के बगल में सर्विस सड़क पर बनने के तीन माह बाद ही दो फिट गहरें व पांच फिट चौड़े […]
एनएचएआइ ने 14 मई को करायी थी मरम्मत
मोहनिया (सदर) : चांदनी चौक के समीप जीटी रोड की उत्तरी सर्विस सड़क पर अांबेडकर प्रतिमा के बगल में सर्विस सड़क पर बनने के तीन माह बाद ही दो फिट गहरें व पांच फिट चौड़े गड्डे उभर आये हैं. विभाग ने इन गड्डों की रिपेयरिंग में किस तरह की गिट्टी व अलकतरा का प्रयोग किया था, जो महज तीन माह ही टीक पाये. पानी भरे गड्डों में गहराई का पता नही चल पाता है, जिसकी वजह से इन दिनों लोग गड्डों मे गिर रहें हैं.
मुन्ना चौधरी कहते हैं कि गड्ढों मे पानी भरने से गहराई का पता नही चलता और लोग गिर कर घायल हो रहे हैं. जिला पर्षद उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने गड्ढे की रिपेयरिंग करानेवालें विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गड्डा भरने में घटिया सामाग्री का उपयोग किया गया है. मोहनिया के पूर्व उप प्रमुख नंद जी सिंह ने कहा कि सर्विस सड़क पर गड्डे उभरना कोई नयी बात नही है. सब अपनी जेब भरने की फिराक में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement