Advertisement
फकराबाद में पानी भरने से सूखने लगे सागवान के पौधे
पुसौली : फकराबाद में लगे सगवान के पौधे पानी भरने के कारण सूखने लगे हैं. इसका कारण है कि सराय पोखरे का पानी काटने के बाद गंदा पानी गांव में भर गया है. इसमें फकराबाद में लगे लाखों रुपये के सागवान के पौधे डूब गये हैं. इस संबंध में पेड़ के मालिक अवधेश नरायण चौबे […]
पुसौली : फकराबाद में लगे सगवान के पौधे पानी भरने के कारण सूखने लगे हैं. इसका कारण है कि सराय पोखरे का पानी काटने के बाद गंदा पानी गांव में भर गया है. इसमें फकराबाद में लगे लाखों रुपये के सागवान के पौधे डूब गये हैं.
इस संबंध में पेड़ के मालिक अवधेश नरायण चौबे ने बताया कि सात साल से पेड़ की सेवा करते आये, लेकिन एक ही पल में पानी में डूब गये और लाखो रुपये का नुकसान हुआ. श्री चौबे बताते है कि पानी निकालने के लिए फकराबाद से सीओ आये थे. लेकिन, कोई व्यवस्था नहीं हुई. गंदे पानी के दुर्गंध से जीना मुहाल हो गया है. गौरतलब है कि कुदरा के बीडीओ व सीओ ने सराय पोखरे का पानी कटवा कर अशोक सिंह के निजी जमीन में गिरा दिया गया. इससे बबन सिंह, ददन सिंह के घर के बगल में गंदा पानी जमा हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement