Advertisement
शिक्षा विभाग के ऑफिस में घुसे चोर, बिजली का वायर उड़ाया
पहले भी कलेक्ट्रेट परिसर को निशाना बना चुके हैं चोर परिसर की सुरक्षा में लगाये गये हैं 10 जवान भभुआ (नगर) : इ सिक्योरिटी जोन की धज्जियां उड़ाते हुए चोरों ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शिक्षा विभाग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरी की घटना को अंजाम दिया और चलते बने. हालांकि चोरी की जो […]
पहले भी कलेक्ट्रेट परिसर को निशाना बना चुके हैं चोर
परिसर की सुरक्षा में लगाये गये हैं 10 जवान
भभुआ (नगर) : इ सिक्योरिटी जोन की धज्जियां उड़ाते हुए चोरों ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शिक्षा विभाग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरी की घटना को अंजाम दिया और चलते बने.
हालांकि चोरी की जो वारदात हुई है. वह बड़ी नहीं है. चोरों ने शिक्षा विभाग में खींचे गये बिजली के तार की ही चोरी की है. विभाग में लगाये गये बिजली मीटर व वायरिंग को भी तहस-नहस कर दिया है. लेकिन, प्रश्न उठता है कि कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था होने के बावजूद 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे जवान क्या कर रहे हैं.
दिन भर परेशान रहे कर्मी
शिक्षा विभाग से बिजली वायरिंग को क्षतिग्रस्त कर बिजली तार चोरी करने व जेनरेटर से जुड़े वायर को काटने से सोमवार को पूरे दिन ऑफिस का कामकाज बाधित रहा.कर्मी भी ऊमस भरी गरमी में बिना पंखे के काम कर रहे थे. कर्मियों का कहना है कि बिजली तार को काट दिये जाने के बाद पूरे विभाग में ही बिजली गुल है. इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
ऐसा नहीं कि कलेक्ट्रेट परिसर में चोरी की यह घटना नई है. इससे पहले भी चोरों ने बाल विकास परियोजना कार्यालय से कंप्यूटर सिस्टम की चोरी की थी. इतना ही नहीं शिक्षा विभाग के कार्यालय में लगे जेनरेटर की बैटरी और कंप्यूटर सिस्टम की चोरी पहले हो चुकी है.
इतना ही नहीं जिस भवन में फिलहाल जिला लोक जन शिकायत निवारण विभाग संचालित हो रहा है. इस भवन के निर्माण के दौरान भी एक चोर को सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों ने धर दबोचा था. कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी 10 पुलिस कर्मियों के कंधे पर है. सार्जेंट मेजर संतोष ओझा ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में पांच जवान कोषागार की सुरक्षा में तैनात किये गये हैं. वहीं पांच जवान समाहरणालय परिसर की सुरक्षा में लगे हैं.
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी रामराज प्रसाद ने बताया कि चोरी की इस घटना की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी जायेगी. साथ ही कार्यालय की सुरक्षा के लिए एक जवान की तैनाती की भी मांग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement