भभुआ (नगर) : मतदाता सूची के अपडेट (शुद्धिकरण) को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को वीसी के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर जिले के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. वीसी में मतदाता सूची से मृत लोगों और दो जगहों पर नाम रखनेवाले मतदाताओं का नाम हटाने की बात कही. वही इलेक्ट्राॅल रोल में मिस मैच फोटो को ठीक करने,
नाम शुद्ध करने, बीएलओ से मतदान केंद्र व क्षेत्र का सत्यापन कराने, बीडीओ, सीओ से क्षेत्र भ्रमण कराने और निर्वाचन आयोग की बेवसाइट पर सूचना जैसे मतदाता का नाम, मतदान केंद्र, मोबाइल नंबर और विधानसभा क्षेत्र जोड़े जाने का निर्देश दिया. राज्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी ने बताया कि राज्य में 10 लाख से अधिक दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता हैं,
जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है. मतदाता सूची शुद्धिकरण का काम 10 सितंबर से शुरू होगा और तीन माह में पूरा करा लिया जायेगा. वीसी के दौरान डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह, सदर एसडीओ ललन प्रसाद, डीसीएलआर भभुआ उत्तम कुमार व सभी बीडीओ मौजूद थे.