भगवानपुर (कैमूर) : भगवानपुर-मुंडेश्वरी सड़क पर सरैया मुंडेश्वरी गेट के समीप बुधवार को करीब तीस वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुआल की ढेर में बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, भभुआ भेज दिया. थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृत युवक ने ब्लू रंग का जींस पैंट व भूरा रंग की चेक शर्ट पहन रखी है. अर्धनग्न अवस्था में बरामद शव के पेट पर किसी ज्वलनशील पदार्थ फेंका हुआ है. वहीं, चेहरा भी कुचला हुआ है जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. ऐसा लगता है कि कुछ दिन पहले युवक की हत्या शव को पुआल में छिपा दिया गया था.
कुछ लोगों का कहना है कि बरामद शव कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के चांदोरूइयां गांव के झारखंडी नामक व्यक्ति का है, परंतु इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. झारखंडी नामक व्यक्ति मुंडेश्वरी में सीढ़ी की साफ-सफाई का काम करता था और मानसिक रूप से विक्षिप्त था.