भभुआ (ग्रामीण) : स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को स्वरोजगार सृजन के लिए मधुमक्खी पालन व मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी रोहतास के तत्वावधान में रिक्रिएशन क्लब के पास मुसाफिर खाना में 20 से 24 जनवरी तक चलेगा.
इसके तहत (डूइंग बाई लर्निग) ‘कर के सिखाना’ सिद्धांत पर मधुमक्खी पालन व मशरूम उत्पादन की विभिन्न तकनीकों की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है. 24 जनवरी को व्यावहारिक ज्ञान के लिए परिभ्रमण का कार्यक्रम है. मौके पर आरके वर्मा, सीबीएन सिंह, दिनेश सिंह, ई रमेश प्रसाद सिंह, ई मनमोहन सिंह, कृषि विशेषज्ञ मनीष कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, जीविकोपाजर्न विशेषज्ञ ममता रानी, सविता देवी आदि उपस्थित थे.