भभुआ (सदर) : बुधवार की सुबह बांस को लेकर भभुआ से सटे सीवों में दो परिवार आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि सीवों के राजकुमार राम के घर में कुछ माह पहले आग लग जाने के घर बनाने के लिए अपने बड़े भाई अर्जुन राम से बांस उधार लिया था.
इसी बांस को बुधवार की सुबह अर्जुन राम की पत्नी उर्मिला देवी मांग रही थी. इसी बात पर विवाद बढ़ा और दोनों ओर की महिलाएं आपस में भिड़ गयीं और मारपीट में घायल हो गयीं.