Advertisement
म्यूजिकल नाइट प्रोग्राम में झुमते रहे श्रोता
भभुआ (ग्रामीण) : प्रभात खबर द्वारा शनिवार की रात म्यूजिकल नाइट शो में चंदन तिवारी ने गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. शहर के सभी लोगों ने रात 10 बजे तक खूब आनंद लिया. चंदन तिवारी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत देवी वंदना से की. इनके भोजपुरी गीत भोजपुरी के विख्यात गायक भिखारी […]
भभुआ (ग्रामीण) : प्रभात खबर द्वारा शनिवार की रात म्यूजिकल नाइट शो में चंदन तिवारी ने गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. शहर के सभी लोगों ने रात 10 बजे तक खूब आनंद लिया.
चंदन तिवारी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत देवी वंदना से की. इनके भोजपुरी गीत भोजपुरी के विख्यात गायक भिखारी ठाकुर व महेंद्र मिश्र के गीतों पर ज्यादातर आधारित थे. लंबे समय बाद लोगों को भोजपुरी गीतों के जन्मदाता कहे जानेवाले अपने जमाने के विख्यात गायक भिखारी ठाकुर के तर्ज पर गायन को सुनने के बाद लोगों को कुछ नयी अनुभूति हुई और दर्शकों ने इनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की. चंदन तिवारी द्वारा गाये गीतों पर शहरवासी झूमते रहे. चंदन तिवारी द्वारा देवी गीत से लेकर पारंपरिक गीत में ठुमरी, दादरा, निर्गुण, देशभक्ति गीत गा कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बीच-बीच में रवि सिंह द्वारा एंकरिंग करते हुए चुटकूले अंदाज में उनके कहे शब्दों पर लोगों ने खूब ठहाके लगाये.
प्रायोजकों की खूब हुई तारीफ
प्रभात खबर द्वारा कराये गये म्यूजिकल नाइट प्रोग्राम की तो लोगों ने खूब तारीफ की ही साथ में इस कार्यक्रम के प्रायोजकों की भी लोगों ने खूब प्रशंसा की. लोगों के द्वारा यह कहा जा रहा था कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन इस शहर में बारबार होना चाहिए. इससे शहरवासियों का अच्छा खासा मनोरंजन होता है.
इस कार्यक्रम के आयोजक में न्यू कामना ट्रैक्टर ऑथराइज डिलर महेंद्रा ट्रैक्टर के तरुण सिंह, कामना होंडा के निखिल कुमार, क्षत्रीय महासभा के अध्यक्ष आलोक सिंह, माता भाग्यमानी देवी हॉस्पिटल, किंगवे टेक्नीकल इंस्टीट्यूट, समाजसेवी निरज पांडेय, सासाराम, भभुआ पंचायती राज विधान पार्षद संतोष सिंह, राज शंकर बीएड कॉलेज, राजर्षि शारीवाहन डिग्री कॉलेज, पंजाब नेशनल बैंक, श्री मंगलम ट्रेडर्स डीलर स्वराज ट्रैक्टर सहित सभी आयोजकों की शहरवासियों ने तारीफ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement