65 पुराने आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन की होगी मरम्मत
Advertisement
बनेंगे 19 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन
65 पुराने आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन की होगी मरम्मत 1322 आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं जिले में भभुआ (नगर) : कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए प्रत्येक गांव में वार्ड स्तर पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में अब बढ़ोतरी होगी. मनरेगा व आइसीडीएस के समन्वय से 19 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण का निर्देश प्राप्त हुआ […]
1322 आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं जिले में
भभुआ (नगर) : कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए प्रत्येक गांव में वार्ड स्तर पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में अब बढ़ोतरी होगी.
मनरेगा व आइसीडीएस के समन्वय से 19 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण का निर्देश प्राप्त हुआ है. जिले के भगवानपुर, चैनपुर व चांद में 19 आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जायेंगे, जिसमें चैनपुर में छह व चांद में प्रखंड में पांच आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जिले के 65 आंगनबाड़ी केंद्र के भवनों की मरम्मती भी होगी जिसके लिए 57 लाख रुपये की राशि आवंटित हुई है. सरकार के मार्गदर्शन के आलोक में जिले में मनरेगा महिला बाल विकास मंत्रालय की आइसीडीएस योजना के अंतर्गत काम कराये जायेंगे.
हालांकि बहुतेरे को अपना भवन नसीब नहीं है. वर्षों से भवन के अभाव में इन जगहों के आंगनबाड़ी केंद्रों को या तो प्राथमिक विद्यालय से जोड़ कर चलाया जा रहा है या फिर ये किराये के मकान में संचालित हो रहे हैं. ऐसे में बच्चों को खुले में पोषाहार बना कर खिलाना मजबूरी बन गयी है. ऐसी स्थिति में इन बच्चों का भविष्य खतरे में रहता है. गौरतलब है कि जिले में कुल 1322 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिनमें 518 आंगनबाड़ी केंद्रों के पास अपना भवन है. वहीं 124 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माणाधीन हैं. वहीं 206 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की स्वीकृति मिले हुए कई वर्ष बीत जाने के बावजूद निर्माण कार्य विभिन्न कारणों से रुका हुआ है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस केके उपाध्याय ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जिले के कई आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों का कायाकल्प किया जायेगा. इसके साथ ही 19 आंगनबाड़ी केंद्रों के नये भवन के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement