Advertisement
पार्क को बना देंगे राजधानी वाटिका
वन विभाग ने मांगा एक मौका, कहा डीएम के निरीक्षण के दौरान दिखी थी काफी अव्यवस्था डीएम ने पार्क को वन विभाग के जिम्मे देने की कही थी बात भभुआ (ग्रामीण) : भभुआ शहर में स्थित सिटी पार्क का कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान पार्क की बदहाली को […]
वन विभाग ने मांगा एक मौका, कहा
डीएम के निरीक्षण के दौरान दिखी थी काफी अव्यवस्था
डीएम ने पार्क को वन विभाग के जिम्मे देने की कही थी बात
भभुआ (ग्रामीण) : भभुआ शहर में स्थित सिटी पार्क का कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान पार्क की बदहाली को देख कर जिलाधिकारी ने नगर पर्षद से इसे वन विभाग को देने की बात कही थी. इस पर वन विभाग ने कहा था कि पार्क में बहुत सी कमियां हैं.
यहां अच्छे-अच्छे किस्म के पौधों व घास को उगा कर समय-समय पर अच्छी कटाई कर उसे सुंदर व आकर्षक बनाया जा सकता है. डीएफओ सत्यजीत कुमार का कहना है कि सबसे पहले इस बात पर ध्यान देना होगा कि वहां घूमने वाली महिलाएं, पुरुष व बच्चे शांति व सुकून महसूस करें और दूर दराज से आने वाले लोगों को ऐसी अनुभूति हो कि वे दोबारा यहां आये. उन्होंने कहा कि इसकी साज-सज्जा पटना की राजधानी वाटिका की तर्ज पर की जायेग. डीएफओ ने बातया कि इस जिले में बहुत से ऐसे स्थान हैं, जहां राजधानी वाटिका के तर्ज पर अगर पार्क बनाये जाते हैं, तो लोग अन्यत्र घूमने की अपेक्षा इन पार्कों में समय व्यतीत करना ज्यादा पसंद करेंगे.
शहर के बीच में स्थित सिटी पार्क में बदलाव का दावा वन विभाग ने किया है. सिटी पार्क नगर पर्षद के जिम्मे है. कुछ दिनों से पार्क की स्थिति काफी खराब हो गयी है.
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद इसे वन विभाग को हैंडओवर करने के संकेत दिये थे. इसके बाद वन विभाग ने कहा है कि अगर सिटी पार्क उनके जिममे आता है, तो सिटी पार्क को राजधानी वाटिका की तरह बना देंगे. इसमें अच्छे-अच्छे किस्म के पौधे व घास उगा कर समय-समय पर उसकी कटाई कर उसे आकर्षक और सुंदर बनाया जायेगा कि लोग यहां आ कर शांति और सुकुन महसूस करेंगे. अब आगे देखना होगा कि नगर पर्षद पार्क को वन विभाग को हैंडओवर करती है या नहीं, अगर कर देती है, तो यह भी दिलचस्प होगा की वन विभाग के दावे किस हद तक सही साबित होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement