14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के विवाद में छोटे भाई ने बड़े का सिर फोड़ा

मारपीट के दौरान पत्नी व बेटियों को भी आयी चोट बकरी चुराने को लेकर हुआ था विवाद भभुआ (सदर) : बकरी चुराने के विवाद में सोमवार को शहर के वार्ड नंबर 22 में दो भाई आपस में उलझ पड़े और इस दौरान छोटे भाई व उसके बेटे ने बड़े भाई व उसके परिवार के सदस्यों […]

मारपीट के दौरान पत्नी व बेटियों को भी आयी चोट
बकरी चुराने को लेकर हुआ था विवाद
भभुआ (सदर) : बकरी चुराने के विवाद में सोमवार को शहर के वार्ड नंबर 22 में दो भाई आपस में उलझ पड़े और इस दौरान छोटे भाई व उसके बेटे ने बड़े भाई व उसके परिवार के सदस्यों को हॉकी स्टिक से मारते-पीटते गंभीर रूप से घायल कर दिया.
छोटे-भाई की पिटाई से घायल वार्ड नंबर 22 के क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि सोमवार की सुबह 11 बजे उसकी बकरी को उसके भाई एकरामुद्दीन अंसारी ने चुरा कर बेच दिया गया. इसकी शिकायत जब उससे की गयी तो वह आग बबूला हो गया और उसने अपने बेटे राजू अंसारी के साथ मिल कर हॉकी स्टिक से मारपीट करते हुए बड़े भाई का सिर फोड़ दिया.
इस दौरान उसे बचाने पहुंची उसकी पत्नी मुस्तरी बेगम व बेटी परवीन व आफरीन को भी बुरी तरह से मारा-पीटा गया. इससे परिवार के सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इस मामले में पीड़ित कयामुद्दीन अंसारी ने नगर थाने में अपने छोटे भाई व उसके बेटे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगा कर आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें