Advertisement
कोई मचा रहा शोर, तो कोई उड़ा रहा रंग-गुलाल
भभुआ(नगर) : पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. बुधवार को मतगणना का चौथा दिन रहा. सभी पंचायतों व पदों के नतीजे को लेकर हर ओर बेताबी दिख रही है. हालांकि अब तक हुई मतगणना में काफी रिजल्ट आ चुके हैं. ऐसे में जहां जीते उम्मीदवार जश्न मना रहे हैं, तो हारनेवाले उम्मीदवार हार के कारणों […]
भभुआ(नगर) : पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. बुधवार को मतगणना का चौथा दिन रहा. सभी पंचायतों व पदों के नतीजे को लेकर हर ओर बेताबी दिख रही है. हालांकि अब तक हुई मतगणना में काफी रिजल्ट आ चुके हैं. ऐसे में जहां जीते उम्मीदवार जश्न मना रहे हैं, तो हारनेवाले उम्मीदवार हार के कारणों की समीक्षा कर रहे हैं. इस बार अधिकतर नये चेहरों ने जीत हासिल की है.
किसी के वर्षों का ताज छिन गया है, तो किसी मामूली ने जीत हासिल की है. आशा के प्रतिकूल परिणाम ने सबको चौकाया है. जीतने वाले जश्न में डूबे हैं, तो हारनेवालों को मधुर संगीत भी असहज लग रहा है. पंचायत दर पंचायत डीजे की तेज ध्वनि का शोर मच रहा है और समर्थक अपने विजयी प्रत्याशी के साथ अबीर-गुलाल के रंग मे डूबे जश्न में मशगूल हैं.
पंचायतों में पारा गरम
पंचायत चुनाव का परिणाम आने पर विभिन्न पंचायतों का पारा भी इन दिनों गरम हो गया है. फिलहाल पुलिस पंचायतों के तापमान पर भी नजरे गड़ाये है. हालात यह है कि बूथ टू बूथ मतों का हिसाब समीकरणों पर भारी पड़ रहा है. अपने अलावा अन्य को कितने मत मिले व किस-किस ने पाला बदला इसको लेकर मंथन का दौर जारी है. हारने व जीतने वाले के दरवाजे पर चौपाल सज रहा है.
सलाहकार समर्थक की भूमिका तय कर रहे हैं, तो किस-किस ने खेल बिगाड़ इसकी पहचान हो रही है. हिसाब कैसे बराबर होगा इसे लेकर हारने व जीतने वाले प्रत्याशियों के बीच लंबी लकीरें खिंच गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement