Advertisement
प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
चुनाव. गुरुवार को दूसरे चरण के लिए होगी वोटिंग, तैयारी पूरी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 को होगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया, अंतिम दिन प्रचार को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. मोहनिया(सदर) : पंचायत चुनाव […]
चुनाव. गुरुवार को दूसरे चरण के लिए होगी वोटिंग, तैयारी पूरी
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 को होगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया, अंतिम दिन प्रचार को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी.
मोहनिया(सदर) : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण मे गुरुवार को होनेवाले मतदान के लिए मंगलवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया. प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. मंगलवार के दिन अहले सुबह से ही प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पंचायत के सभी गांवों में घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट मांगते रहे.
अंतिम दिन भी प्रत्याशियों ने विकास को ऐजेंडा बनाकर वादों की झड़ी लगा दी. मतदान का ऊंट किस करवट बैठेगा कुछ भी कह पाना मुश्किल है. अंतिम दिन छोटे बच्चों ने भी आग उगलते सूरज की परवाह किये बगैर गांव की गलियों मे घूम-घूम कर अपने लिए वोट मांग रहे . राजनीति के इस संग्राम में लोग बच्चों को भी प्रचार मे उतार मोहरा बना रहें हैं. आरक्षण का लाभ उठाने मे महिलाएं भी पीछे नहीं हैं.
नयी-नवेली दुल्हन प्रत्याशी भी पूरी-पूरी रात डोर टू डोर जाकर महिलाओं को अपने पक्ष मे वोट देने की अपील कर रहीं, तो वहीं कुछ पढ़ी लिखी महिलाएं अपने अधिकार का पाठ महिला मतदाताओं को पढ़ा कर सशक्तीकरण की याद दिला किसी तरह अपने पक्ष मे मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं. वैसे तो गोपनीय ढंग से प्रचार बुधवार की शाम तक चलेगा लेकिन चुनावी शोर व लाव-लश्कर मंगलवार की शाम ही बंद हो जायेगा. अंतिम दिन बिना आचार सहिता के उल्लंघन की परवाह किये मुखिया पद के एक एक प्रत्याशियों ने दर्जनों वाहनों का काफिला लेकर पंचायतों का दौरा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement