11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मर्यादा पुरुषोत्तम की भक्ति में राममय हुआ शहर

शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ रामनवमी का त्योहार भभुआ(सदर) : नव दिनों तक आदि शक्ति के गौरी स्वरूप की पूजा-अर्चनाके बाद शुक्रवार को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्म दिवस पर शहरवासी अराधना में लीन रहे. दोपहर में भगवान राम के जन्म लेते ही घंटे घड़ियाल बज उठे और भये प्रकट कृपाला से […]

शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ रामनवमी का त्योहार
भभुआ(सदर) : नव दिनों तक आदि शक्ति के गौरी स्वरूप की पूजा-अर्चनाके बाद शुक्रवार को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्म दिवस पर शहरवासी अराधना में लीन रहे. दोपहर में भगवान राम के जन्म लेते ही घंटे घड़ियाल बज उठे और भये प्रकट कृपाला से माता मुंडेश्वरी की नगरी का कण-कण राममय हो गया.
दोपहर तीन बजे के बाद श्रीराम नवमी संचालन समिति द्वारा शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए महावीर मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हो गयी. शोभायात्रा में हाथी, घोड़े,उंट व बैंड बाजे, अखाड़े सहित राम लला की अद्भूत झांकी शामिल रही. इस दौरान लगभग डेढ़ किलोमीटर में शामिल हजारों लोगों द्वारा भगवान राम के गगन भेदी जयघोष से पूरा शहर गुंजायमान रहा. शोभा यात्रा में शामिल रहे लोग जयश्रीराम, हर-हर महादेव सहित अन्य जयघोष लगाते रहे.
शोभा यात्रा में डॉ.दिनेश प्रसाद गुप्ता, नप सभापति बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह, संतोष खरवार, अरविंद आर्य, बिरजू सिंह पटेल, इलमवासी देवी, अमित जायसवाल, भज्जू जायसवाल, राजू केशरी, शशि कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, मुकेश यादव, महेश खरवार सहित अनेक लोग शामिल रहे.
हनुमान के कंधों पर निकली राम-लक्ष्मण की जीवंत झांकी : श्रीराम नवमी शोभायात्रा के दौरान विभिन्न समितियों व संस्था द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गयी. इसमें राम के परम भक्त हनुमान के कंधों पर राम-लक्ष्मण की जीवंत झाकियों व रावण वध की परिकल्पना काफी आकर्षण का केंद्र रहा. शिवाजी ग्रुप पश्चिम बाजार द्वारा कमल के पंखुड़ियों के साथ राम लक्ष्मण व सीता की झांकी लोगों को बरबस लुभाती रही.
पूरे शहर में रही चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था : रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की गयी थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस के जवान तैनात किए गये थे. इसके अलावा शहर के अतिसंवेदनशील 16 स्थानों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस के जवान तैनात रहे.
वहीं शोभा यात्रा में अधौरा से आये सीआरपीएफ बटालियन के जवानों व बड़ी संख्या में विभिन्न चौक चौराहों पर महिला पुलिस को तैनात किया गया था, जबकि सादे लिबास में भी खुफिया सुरक्षा कर्मी हरेक गतिविधि पर नजर रखने के लिए तैनात किये गये थे. शोभायात्रा के दौरान स्वयं एसपी हरप्रीत कौर, एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे.
शहर के जिन स्थानों से निकली शोभायात्रा : श्रीराम नवमी शोभायात्रा संचालन समिति के तत्वावधान में निकली भव्य शोभा यात्रा पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान दोपहर तीन बजे से निकले इस शोभा यात्रा का स्वागत सोनहन बस स्टैंड, कस्तूरबा चौक, एकता चौक, पुराना बाजार,खादी भंडार गली, ब्लॉक मोड़, जेपी चौक, वन विभाग, पटेल चौक, रणविजय चौक, देवी मंदिर रोड शिवाजी चौक, छावनी मुहल्ला आदि स्थानों पर जुटे सैकड़ों राम भक्त श्रद्धालुओं द्वारा किया गया और जुलूस में शामिल सभी लोगों को सरबत के साथ जलपान कराया गया.
जलपान के साथ मिष्ठान का किया गया था प्रबंध : शोभा यात्रा के दौरान प्रचंड गरमी और बहती लू को देखते हुए विभिन्न पूजा समितियों और सामाजिक लोगों द्वारा जगह-जगह जलपान के साथ मिष्ठान, पकवान, खीर, मिठाई, लस्सी, इत्यादि की व्यवस्था की गयी थी. शहर के शक्तिनगर महावीर मंदिर, गुरूद्वारा के समीप, पुराना चौक,दक्षिण मुहल्ला, पश्चिम बाजार, खादी भंडार गली के समीप , खाकी गोसाई मंदिर के समीप इत्यादि जगहों पर विभिन्न समितियों व संस्था द्वारा ठंडे शरबत के साथ पेयजल व प्रसाद की व्यवस्था काफी बेहतर की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें