13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से लाखों रुपये की लकड़ियां खाक

आग लगने से लाखों रुपये की लकड़ियां खाकमोहनिया (नगर). अधौरा थाना क्षेत्र के मुसहरवा बाबा से 500 मीटर की दूरी पर रोड के बांये तरफ जंगल में लगी आग से कई महत्वपूर्ण व महंगे पेड़ की लकड़ियों जल गयीं. यह आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल सका. घटना के बाद मौके पर वन […]

आग लगने से लाखों रुपये की लकड़ियां खाकमोहनिया (नगर). अधौरा थाना क्षेत्र के मुसहरवा बाबा से 500 मीटर की दूरी पर रोड के बांये तरफ जंगल में लगी आग से कई महत्वपूर्ण व महंगे पेड़ की लकड़ियों जल गयीं. यह आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल सका. घटना के बाद मौके पर वन विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. साथ्ज्ञ ही आग बुझाने का कोई उपाय भी नहीं हुआ. आग पर अब तक काबू नहीं है. अगर आग नहीं बुझाया गया, तो जंगल में रह रहे जंगली जीवों के लिए भी खतरा बन सकता है. केवडी में डकैती के मामले में एक एक आरोपित गिरफ्तारलूटा गया मोबाइल फोन भी बरामदप्रतिनिधि4पुसौली (कैमूर) कुदरा थाना के केवडी गांव में डकैती के मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. मोहनिया डीएसपी ने बयान जारी कर बताया कि गुरुवार को कुदरा थाना के नसेज गांव में छापेमारी कर डकैती में शामिल राम इकबाल मुसहर को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने डकैती में शामिल होने की बात स्वीकार की है. इसके पास से डकैती के दौरान लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. इस कांड में शामिल अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान कुदरा थानाध्यक्ष रविशंकर, नुआंव थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान व रामगढ़ थानाध्यक्ष इरशाद आलम सहित कुदरा थाना के पुलिस अधिकारी आशुतोष व मनोज कुमार मौजूद थे. गौरतलब है कि 12 मार्च की रात गांव में पांच लोग हथियार के साथ पहुंचे और छत के रास्ते मोहन सिंह के घर में प्रवेश कर परिजनों को बंधक बना कर नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात और एक मोबाइल फोन लूट लिया. इस मामले को लेकर कुदरा थाना में धारा 395 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पेंशन वितरण से लाभुकों में खुशी चांद (कैमूर). करीब एक वर्ष से पेंशन के इंतजार में खड़े लाभुकों के चेहरे पर खुशी लौट आयी है. शुक्रवार को प्रखंड की सभी पंचायतो के लाभुकों के बीच पेंशन का वितरण किया गया. इनकी पेंशन करीब एक वर्ष से रुकी थी. इसके लिए बार-बार पंचायत व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. लंबे समय से पेंशन बकाया था. इससे उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि पेंशन के लिए चार करोड़ 50 लाख रुपये की मांग की गयी थी, इसके एवज में एक करोड़ 50 लाख रुपये प्राप्त हुए. अखंड़ हरि कीर्तन का शुभारंभ चांद(कैमूर).प्रखंड की चौरी पंचायत के बडहरिया व परसियां गांव के बीच देवाइतपुर मौजा में इस वर्ष भी अखंड़ हरी कीर्तन का आयोजन किया गया है. इसका नेतृत्व भगनवां साधु कर रहे हैं. यह नौ दिनों तक चलेगा. रामनवमी के दिन भंडारा सह प्रसाद वितरण के साथ इसका समापन होगा. शुरू हुआ मतदाता सूची का विखंडनकुदरा(कैमूर) प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को मतदाता सूची का विखंडन किया गया. बीडीओ कनिष्क कुमार ने बताया कि सभी मतदाता सूची का विखंडन किया गया. साथ ही प्रत्याशियों को पहचान पत्र का वितरण किया गया. बीडीओ ने बताया की जिन प्रत्याशियों अपना पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वह तत्काल बनवा लें.आखिर कब खोज पायेगी पुलिस लुटेरों को!छह महीने पहले हुई थी लूट, अब तक खुलासा नहींमोहनिया (सदर)कहते हैं कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं. लेकिन यह स्थिति यहां उलटी साबित हो रही. गौरतलब है कि छह माह बाद भी यहां लुटेरों को पुलिस पकड़ नहीं पायी है. विगत वर्ष 27 अक्तूबर की शाम चांदनी चौक से 100 मीटर पूरब स्थित गैंस एजेंसी के सामने ही उसके प्रबंधक चंद्रधर तिवारी से हथियार के बल पर वाइक सवार अपराधियों ने बैग को छीन लिया था. इसमें एजेंसी के चार लाख रुपये रखें हुए थे. घटना शाम करीब साढ़े सात बज हुई थी. एजेंसी का ताला बंद कर प्रबंधक रुपये से भरा बैग लेकर जैसे ही सर्विस रोड के बगल में खड़े हुए थे कि पश्चिम दिशा से एक ही वाइक पर सवार अपराधियों ने रुपये वाला बैग छीन लिया और एनएच 30 मोड़ की तरफ भाग निकले. प्रबंधक ने घटना की लिखित जानकारी मोहनियां पुलिस को दी. घटना के छह माह हो गये, लेकिन अभी तक पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच सकी. सूत्रों की माने तो एसडीपीओं मनोज राम ने इस मामलें मे कुछ लोंगो को चिह्नित भी किया था, पर घटना का खुलासा नहीं हो सका. क्या कहते है एसडीपीओएसडीपीओ मनोज राम ने बताया कि कुछ लोगों की शिनाख्त कर जांच की गयी, लेकिन कोई साक्ष्य नजर नहीं आया. इस वजह से उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी. पुलिस मामले की जांच में लगी है. गिरफ्तारी जल्द ही होगी.नुआंव के जलमीनार में 20 दिनों से पानी नहींफोटो :-4.बंद पड़े जलमीनार कातीन गांवों के कई घरों की बुझती है प्यासनुआंव(कैमूर). बढ़ती गरमी के साथ पानी की किल्लत बढ़ गयी है. ऐसे में नुआंव में आम लोगों की प्यास बुझाने वाले जलमीनार ने भी लोगों का साथ छोड़ दिया. पिछले 20 दिनों से तीन गांव नुआंव, गर्रा व गैरा के हजारो लोगो की प्यास नही बुझ पा रही है. इससे आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. जानकारी के अनुसार, जलमीनार के ऊपर पानी चढ़ानेवाले मोटर की पंखी पिछले कई दिनों से टूटी पड़ी है. पंप चलाने वाले कर्मी की माने तो पंखी के अलावा जल स्तर घटने से भी जलमीनार पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है. मामला चाहे जो भी हो गरमी के इस मौसम में जलमीनार से पानी का नहीं मिलना लोगो के बीच चिंता का विषय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें