बीते वर्ष को अलविदा कहने की तैयारी में जुटे जिले के लोग
भभुआ (नगर) : नव वर्ष के आगमन और वर्ष 2013 को अलविदा कहने की खुमारी इन दिनो युवाओं पर चढ़ गई है. युवा वर्ग उत्साह से लवरेज है.
वैसे, हर त्योहारों में युवा वर्ग की भूमिका अहम रहती है, लेकिन नये साल की खुशियां मनाने के लिए युवा कुछ खास तैयारी करते हैं. योजनाएं बनाते हैं. शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियां व बच्चे का जोश हिलोरे मार रहा है. सभी अपने-अपने अंदाज में वर्ष 2014 की तैयारी में जुट गये हैं.
नूतन वर्ष की तैयारी में जुटे युवा व बच्चों से प्रभात खबर के संवाददाता ने बातचीत की तो युवाओं का कहना था कि नये वर्ष पर पिकनिक मनाने और पर्यटन स्थलों के भ्रमण की तैयारी है. बस पहली जनवरी का इंतजार है.
महिलाएं भी नहीं
रहेंगी पीछे
नये वर्ष के आगमन के लिए घर की महिलाओं ने भी कमर कस लिया है. शहर की वार्ड संख्या 6 की अनिता सिंह, वार्ड 18 की काजल गुप्ता एवं वार्ड 16 की तान्या कहती हैं कि नव वर्ष मनाने के लिए उन्होंने घर और यार-दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए पर्यटन स्थलों पर जाने की तैयारी की हैं.
कुछ महिलाओं ने बताया कि वे पहली जनवरी को घर-घर में कई पकवान बनायेंगी. कुछ ने बताया कि वे लोग घर से खाना बना कर पिकनिक स्थानों पर ले जायेंगी, ताकि मनोरंजन का भरपूर मौका मिल सके.