10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौनशोषण के आरोपितों को पकड़ने रामगढ़ पहुंची यूपी पुलिस

रामगढ़ (कैमूर) : यौन शोषण मामले से जुड़े आरोपितों को पकड़ने के लिए रविवार को मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) से पुलिस की टीम रामगढ़ पहुंची. इस दौरान मिर्जापुर पुलिस की टीम ने स्थानीय थाना को सूचना देकर आरोपितों को पकड़ने के लिए क्षेत्रो में विशेष छापेमारी अभियान चलाया . इस छापेमारी में थानाध्यक्ष इरशाद आलम की […]

रामगढ़ (कैमूर) : यौन शोषण मामले से जुड़े आरोपितों को पकड़ने के लिए रविवार को मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) से पुलिस की टीम रामगढ़ पहुंची. इस दौरान मिर्जापुर पुलिस की टीम ने स्थानीय थाना को सूचना देकर आरोपितों को पकड़ने के लिए क्षेत्रो में विशेष छापेमारी अभियान चलाया .
इस छापेमारी में थानाध्यक्ष इरशाद आलम की भी भूमिका अहम रही. कई घंटो पुलिस ने आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी की, पर आरोपित पकड़ा नहीं गया. इस दौरान मिर्जापुर पुलिस काे बिना आरोपितों के बैरंग वापस लौटना पड़ा. मिर्जापुर से आयी पुलिस ने यौन शोषण मामले में गिरफ्तार कुछ अारोपितों की निशानदेही पर छापेमारी अभियान चलाया गया.
थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि मिर्जापुर से आयी पुलिस के साथ आरोपितों को गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस का सहयोग किया गया. उन्होंने कहा की आर्केस्टा चलाने वाले कुछ लोगों द्वारा नर्तकी के साथ यौन शोषण किया गया था.
इस मामले में मिर्जापुर की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. चिह्नित आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर ही मिर्जापुर की पुलिस ने यहां अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी करने के लिए पहुंची हुई थी. पुलिस ने आर्केस्टा चलाने वाले कुछ आरोपितों के रामगढ़ क्षेत्र में कही भाड़े पर मकान लेकर छिपे होने की बात सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें