14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंद्रपुरी बराज ने मुंह फेरा

भभुआ (कार्यालय) : भीषण जलसंकट से जुझ रहे कैमूर रोहतास के किसानों के लिए बुरी खबर है इन्द्रपुरी बराज से जुडे नहरों में इस रबी फसल के लिए पनी नहीं मिलेगा. इन्द्रपुरी जलाशय में पानी नहीं होने के कारण जल संसाधन विभाग ने सोन कमांड क्षेत्र में पानी देने से हाथ खडा कर दिया है.इससे […]

भभुआ (कार्यालय) : भीषण जलसंकट से जुझ रहे कैमूर रोहतास के किसानों के लिए बुरी खबर है इन्द्रपुरी बराज से जुडे नहरों में इस रबी फसल के लिए पनी नहीं मिलेगा. इन्द्रपुरी जलाशय में पानी नहीं होने के कारण जल संसाधन विभाग ने सोन कमांड क्षेत्र में पानी देने से हाथ खडा कर दिया है.इससे कैमूर जिला अन्तर्गत सोन कंमाड क्षेत्र अर्न्तगत कैमूर जिले के तीस हजार हेक्टेयर में लगा रबी का फसल भीषण जलसंकट के कारण र्बबाद होने के कगार पर है
कैमूर व रोहतास के नहरों में किसान पानी के लिये तरस रहे है रबी फसल गेंहू चना मसूर पहले पटवन के बाद पानी के आभाव में सुख रहे है इस बीच कैमूर रोहतास में सिंचाई के लिए लाइफलाइन माने जाने वाले इन्द्रपुरी बराज से जुडे सोन नहर प्रणाली ने भी जबाब दे दिया है.
जल संसाधन विभाग के मुख्य अभीयंता इन्दु भुषण कुमार ने पत्र जारी कर इन्द्र पुरी बराज से नहरों में पानी देने से असर्मथता जता दिया है उक्त मुख्य अभियंता ने अपने पत्र में कहा है कि धान के फसल के वक्त अल्प र्विष्टी के कारण उतर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के रिहन्द एवं वाणसागर पानी लेकर फसल को बचाया गया.
लेकिन अब रिहन्द और वाणसागर में भी पानी नहीं है एैसे में इन्द्रपुरी बराज में पानी नहीं होने के कारण सोन कमांड क्षेत्र के नहरों में पानी नहीं दिया जा सकेगा.उन्होनें पानी देने में असर्मथता जताते हुये इस क्षेत्र के किसानों से रबी फसल बचाने के लिये नहर का आसरा छोड सिंचाई के अन्य संसाधनों का उपयोग करने का आग्रह किया है.
पानी के लिये तरस रहे कैमूर रोहतास के किसानों को जहां एक तरफ मौसम ने दगा दिया है वहीं एकमात्र आसरा सोन से जुडी नहरों के जबाब देने के बाद किसानों को अपनी र्बबादी सामने दीख रहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें