13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर खेत को मिलेगा पानी

भभुआ (नगर) : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को लेकर जिले में समिति गठित की गयी है. इस योजना को जिले में धरातल पर उतारने के उद्देश्य से सोमवार को जिला कृषि विभाग में आत्मा निदेशक डाॅ विजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में समिति के मैनेजमेंट की एक बैठक हुई. इस संबंध में डाॅ द्विवेदी ने […]

भभुआ (नगर) : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को लेकर जिले में समिति गठित की गयी है. इस योजना को जिले में धरातल पर उतारने के उद्देश्य से सोमवार को जिला कृषि विभाग में आत्मा निदेशक डाॅ विजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में समिति के मैनेजमेंट की एक बैठक हुई.
इस संबंध में डाॅ द्विवेदी ने बताया कि इस समिति में जिला उपविकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक सह प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र, सहित अन्या योजनाओं के कार्यपालक अभियंता, प्रगतिशील किसान आदि होंगे. इस समिति के अंतर्गत आनेवाले सभी विभागों से प्रधानमंत्री सिंचाई योजना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से बनाये जानेवाले प्लान की रिपोर्ट हर हाल में आगामी 17 फरवरी तक जिला मुख्यालय को करनी है.
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य हर खेत को पानी, प्रत्येक बूंद से अधिक उत्पादन जलछाजन का विकास करना, पानी का सदूपयोग व पानी को स्टोर करना है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार से जिले में सिंचाई योजना को बढ़ावा व सुव्यवस्थित तरीके से किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए धनराशि मुहैया करायी जायेगी. इस दौरान आत्मा उपनिदेशक नवीन कुमार सिंह, किसान श्रीकृष्ण सिंह, श्यामनारायण सिंह, कृषि वैज्ञानिक डा. सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें