भभुआ (कार्यालय) : बार-बार मना किये जाने के बावजूद एक बार फिर सब्जी विक्रेताओ द्वारा नो वेंडर जोन में काफी संख्या में ठेला लगा कर सब्जी बेचते देख डीएम का गुस्सा फूट पड़ा और अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार की दोपहर डीएम स्वयं सड़क पर उतर गये.
डीएम को देख सब्जी विक्रेता उनके इरादों को भांप ठेला छोड़ कर भाग खड़े हुए. डीएम ने नगर परिषद के कर्मियों से गर्ल्स हाइस्कूल की सड़क पर खड़े सभी ठेला को सब्जी समेत जब्त करने का आदेश दिया.
देखते ही देखते नगर परिषद के अधिकारी व कर्मी मौजूद पुलिस बल के साथ सब्जी समेत सभी ठेला को उठा कर थाना लाया गया. मौके पर से कुल सात सब्जी विक्रेताओं के ठेला को जब्त किया गया.
डीएम अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सभी फुटपाथी दुकानदार से लेकर सब्जी विक्रेताओं को प्रशासन द्वारा पहले ही जगह दे दी गयी है. बावजूद इसके सब्जी विक्रेता एवं फुटपाथी दुकानदार नो वेंडर जोन में ठेला लगा रहे हैं जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा और आम आदमी के हितों से कोई समझौता नहीं किया जायेगा.