12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महामंत्री को लेकर भाजपा में घमासान

भभुआ (कार्यालय) : जिला भाजपा में अंतर्कलह कोई नयी बात नहीं है. एक बार फिर महामंत्री को लेकर जिला भाजपा में घमसान मचा हुआ है. कई गुटों में बंटी भाजपा में अंतर्कलह को दूर करने एवं बागियों को मनाने के उद्देश्य से प्रदेश भाजपा कामता सिंह को जिला भाजपा का चौथे महामंत्री बनाये जाने की […]

भभुआ (कार्यालय) : जिला भाजपा में अंतर्कलह कोई नयी बात नहीं है. एक बार फिर महामंत्री को लेकर जिला भाजपा में घमसान मचा हुआ है. कई गुटों में बंटी भाजपा में अंतर्कलह को दूर करने एवं बागियों को मनाने के उद्देश्य से प्रदेश भाजपा कामता सिंह को जिला भाजपा का चौथे महामंत्री बनाये जाने की घोषणा पिछले दिनों धर्मशाला में हुई बैठक में की गयी.

इसकी औपचारिक घोषणा प्रदेश महामंत्री सह शाहाबाद क्षेत्र के प्रभारी सुधीर शर्मा ने की. लेकिन, कामता सिंह को जिला महामंत्री घोषित किये जाने के बाद भाजपा में नया विवाद शुरू हो गया. एक तरफ प्रदेश नेतृत्व ने कामता सिंह को भाजपा जिला महामंत्री के रूप में घोषित किया, तो दूसरी तरफ जिला भाजपा के तीनों पूर्व से बने महामंत्री मानने से साफ इनकार कर रहे हैं.

विधायक से अलग दिखा संगठन: भाजपा से चैनपुर विधायक वृजकिशोर विंद पर रविवार को भारत एकता मार्च के बाद नाश्ता एवं टी-शर्ट को लेकर कुछ लोगों द्वारा किये गये पथराव से संगठन अपने को अलग रख रहा है.

लौह संग्रहण समिति के संयोजक ने एकता यात्र के सफल आयोजन के लिये जहां धन्यवाद दिया. वहीं, विधायक पर हुए पथराव से पूरे कार्यक्रम को अलग करते हुए कहा कि एकता मार्च से पथराव को कोई लेना-देना नहीं था, जबकि विधायक वृज किशोर विंद ने पथराव की घटित घटना के लिए संगठन को जिम्मेदार बताते हुए कुव्यवस्था के लिए संगठन को जिम्मेदार बताया.उन्होंने कहा कि गलती किसी और कि और भुगतना विधायक को पड़ता है. संगठन ने प्रशासन को भी कु व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें