10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर के युवक को आइएस से जुड़ने का मिला ऑफर

-पाकिस्तान के इसलामाबाद से आया फोन , पैसे का दिया लालच भभुआ (सदर) : कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर निवासी मुकेश कुमार नामक एक युवक को पाकिस्तान के इसलामाबाद से फोन कर आइएसआइएस में शामिल होने का ऑफर देने का मामला शुक्रवार की सुबह सामने आया. फोन पर इसके एवज में उसे […]

-पाकिस्तान के इसलामाबाद से आया फोन , पैसे का दिया लालच
भभुआ (सदर) : कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर निवासी मुकेश कुमार नामक एक युवक को पाकिस्तान के इसलामाबाद से फोन कर आइएसआइएस में शामिल होने का ऑफर देने का मामला शुक्रवार की सुबह सामने आया.
फोन पर इसके एवज में उसे पैसे व हर तरह की सुविधा देने का लालच भी दिया गया. इससे घबराये युवक ने शुक्रवार की दोपहर भभुआ थाने में शिकायत दर्ज करायी.
उक्त युवक अखलासपुर के रामा यादव का पुत्र है और वह भभुआ में एक बरतन दुकान में काम करता है. युवक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह बरतन की दुकान लगाने की तैयारी कर रहा था कि 8:45 बजे उसके मोबाइल नंबर 73013-86599 पर 923320434463 से मिस्ड कॉल आया. दुकान लगाने के बाद उसने मिस्ड कॉल नंबर 923320434463 पर फोन किया. फोन उठाने के बाद उधर से बोला- मैं इसलामाबाद पाकिस्तान से बोल रहा हूं.
मैं आइएसआइएस का सक्रिय सदस्य हूं. तुम भी इस संगठन से जुड़ जाओ. तुम्हे पैसा व तमाम सुविधाएं मिलेंगी. इस पर युवक ने इनकार किया, तो फोन काट दिया गया. एसपी हरप्रीत कौर का कहना है कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें