11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामेदार रही हरसु ब्रह्म न्यास समिति की बैठक

हंगामेदार रही हरसु ब्रह्म न्यास समिति की बैठक चैनपुर(कैमूर) शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में हरसु ब्रम्ह स्थान न्यास समिति की बैठक न्यास के अध्यक्ष सह अंचलाधिकारी चौधरी मुरली मनोहर प्रसाद राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक की शुरुआत तो काफी शांतिपूर्वक शुरू हुई, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया वैसे वैसे माहौल भी […]

हंगामेदार रही हरसु ब्रह्म न्यास समिति की बैठक चैनपुर(कैमूर) शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में हरसु ब्रम्ह स्थान न्यास समिति की बैठक न्यास के अध्यक्ष सह अंचलाधिकारी चौधरी मुरली मनोहर प्रसाद राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक की शुरुआत तो काफी शांतिपूर्वक शुरू हुई, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया वैसे वैसे माहौल भी गरमाता गया.कई प्रस्तावों पर बहस हुई. कुछ प्रस्ताव पर तो आम सहमति बनी, लेकिन कई बिंदुओं पर आम सहमति नहीं बनते देख अध्यक्ष द्वारा बीच बचाव किया गया. इस बैठक में बाबा को चढ़ाये जाने वाले प्रसाद की घटिया क्वालिटी परखेद जताते हुए इसमें सुधार के लिए प्रसाद दुकानदारों के साथ बैठक कर इसमें सुधार की बात कही गयी. कई प्रस्तावों पर हुआ कमेटी का गठन बैठक के दौरान कई प्रस्तावों पर गरमा गरम बहस के बाद उनके क्रियान्वयन के लिए समिति का गठन किया गया. इसमें सचिव कैलाशपति त्रिपाठी व उपाध्यक्ष रमेशदेव त्रिपाठी कई सदस्यों को रखा गया है. ये समिति बाबा के चढ़ावे से होने वाले आय का साठ प्रतिशत पारिवाल को व चालीस प्रतिशत न्यास समिति के होने पर निर्णय लेगी. इससे न्यास के आय में वृद्धि होगी. न्यास के आय बढाने के लिए मंदिर में पारिवाल को छोड़ अन्य पुजारियों से वार्षिक शुल्क लेने की भी बात कही गयी।दुकानदारों ने जताया विरोध अंचल कार्यालय में चल रहे इस बैठक के दौरान मंदिर परिषर के दर्जनों दुकानदारों इसका विरोध प्रदर्शन किया. न्यास समिति के अध्यक्ष को पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौपा. इस ज्ञापन में मंदिर निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने मंदिर निर्माण के दौरान दान देने वाले के नाम की राशि सहित सूचि नोटिस बोर्ड पर लगाने न्यास समिति की बैठक में प्रसाद विक्रेता संघ के पांच सदस्य को शामिल करने, मंदिर की दान पेटी को गणमान्य लोगों की उपस्थिति में ही खोले जाने की मांग की गयी. इस न्यास समिति को यदि बाबा के मंदिर विकास का कार्य करना है तो सभी लोगों का सहयोग लेना होगा. इसमें स्थानीय दुकानदार भी आते हैं. फोटो नं. 22बैठक करते न्यास समिति के सदस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें