11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के वर्षों बाद भी नहीं मिले योजना के रुपये

शादी के वर्षों बाद भी नहीं मिले योजना के रुपये मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का नहीं मिल रहा लाभ प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दिये जाने वाले रुपये नहीं मिलने से लोग जिले के प्रखंड मुख्यालयों से लेकर जिला मुख्यालय तक का चक्कर लगा रहे हैं. नीतू कुमारी, रेखा कुमारी, कविता […]

शादी के वर्षों बाद भी नहीं मिले योजना के रुपये मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का नहीं मिल रहा लाभ प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दिये जाने वाले रुपये नहीं मिलने से लोग जिले के प्रखंड मुख्यालयों से लेकर जिला मुख्यालय तक का चक्कर लगा रहे हैं. नीतू कुमारी, रेखा कुमारी, कविता कुमारी व पूजा कुमारी जैसी कई बेटियां हैं, जिनकी शादी हुए एक अरसा बीत गया लेकिन कन्या विवाह योजना का लाभ इन्हें नहीं मिला. जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में कन्या विवाह योजना के तहत दी गयीं कई अर्जी धूल फांक रहे हैं. वहीं अधिकारी आवंटन न होने की बात कह रहे हैं. लाभुकों ने बताया कि कन्या विवाह योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिये गये, लेकिन शादी के दो से तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद इन्हें योजना का लाभ नहीं मिला. क्या है योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बीपीएल परिवार से संबंधित नवविवाहित जोड़ों को पांच हजार रुपये के सर्टिफिकेट उपलब्ध कराये जाते हैं. योजना शुरू होने के बाद दो साल तक इसमें नियमित आवंटन आया. इसके बाद यह आवंटन अनियमित हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आवंटन के अभाव में इस योजना से संबंधित फाइलों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है. हालांकि इसकी जानकारी जिला मुख्यालय को दे दी गयी है. कहते हैं अधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस श्वेता मिश्रा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत राशि का आवंटन आ चुका है. सभी बीडीओ द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिये जाने की वजह से उक्त योजना की राशि लाभुकों को नहीं मिल पायी. इसके लिए फिर से सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया है, जल्द ही लाभुकों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के रुपये मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें