12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

139 एएनएम को लॉटरी से मिला ठिकाना

139 एएनएम को लॉटरी से मिला ठिकाना सदर अस्पताल में एएनएम की पोस्टिंग के लिए अपनायी गयी लॉटरी की प्रक्रिया अपनी पोस्टिंग के लिए एएनएम ने खुद से निकाली परची प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)सदर अस्पताल में सोमवार को लॉटरी सिस्टम से 139 नव चयनित एएनएम की पोस्टिंग की गयी. इससे उनलोगों में खुशी थी. नव चयनित […]

139 एएनएम को लॉटरी से मिला ठिकाना सदर अस्पताल में एएनएम की पोस्टिंग के लिए अपनायी गयी लॉटरी की प्रक्रिया अपनी पोस्टिंग के लिए एएनएम ने खुद से निकाली परची प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)सदर अस्पताल में सोमवार को लॉटरी सिस्टम से 139 नव चयनित एएनएम की पोस्टिंग की गयी. इससे उनलोगों में खुशी थी. नव चयनित एएनएम की पोस्टिंग की प्रक्रिया लॉटरी सिस्टम से करने के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा काफी पारदर्शी प्रक्रिया अपनायी गयी और सरकार के निर्देश के अनुसार इस प्रक्रिया में क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ केके मिश्रा, पटना प्रमंडलीय आयुक्त के प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार, उप निदेशक कल्याण जिला पदाधिकारी प्रतिनिधि कृष्ण उपाध्याय के अलावा सिविल सर्जन डॉ केबीपी सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिंह व बिहार सरकार के प्रतिनिधि कौशलेंद्र कुमार द्वारा सभी नव चयनित नर्सों की पोस्टिंग पारदर्शिता के साथ की. पोस्टिंग की प्रक्रिया के दौरान लिपिक अजय कुमार यादव व अजीत कुमार सिन्हा आदि द्वारा कागजातों पर नजर रखी गयी.सुबह से ही लगने लगी थी भीड़पोस्टिंग की चाह में सोमवार को सदर अस्पताल में नव चयनित एएनएम सुबह से ही अपने परिजनों के साथ जुटने लगे थे. हालांकि लॉटरी प्रक्रिया दोपहर एक बजे के बाद क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ केके मिश्रा के पहुंचने के बाद शुरू हुई. लेकिन, तब तक अस्पताल का पश्चिमी परिसर नव चयनित एएनएम व उनके परिजनों से भर गया था.फर्श पर बैठना पड़ा नव चयनित एएनएम को सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित लॉटरी सिस्टम से पोस्टिंग प्रक्रिया के दौरान आयीं नव चयनित एएनएम को कुरसियां रहने के बावजूद फर्श पर बिछी आधी-अधूरी दरी पर बैठना पड़ा. कुछ एएनएम तो फर्श ठंडी होने के चलते अखबार पर बैठीं. अस्पताल प्रबंधन द्वारा सभागार में कुरसियां रहने के बावजूद उन पर महिलाओं को बैठाना गवारा नहीं समझा. कुछ एएनएम तो दबी जुबान में इसका विरोध भी किया. लेकिन, सारी दुश्वारियों व दु:श्चिंताओं से परे उनमें नयी नौकरी और नयी पोस्टिंग के उमंग के चलते इस पर कोई खास तवज्जों नहीं दिया. फोटो:-5. एएनएम के पदस्थापन के लिए लॉटरी सिस्टम से निकालते परची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें