11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली से घायल अधेड़ की हुई इलाज के दौरान मौत

गोली से घायल अधेड़ की हुई इलाज के दौरान मौत 11 दिसंबर को भूमि विवाद को लेकर चांद थाना क्षेत्र के नौडिहां गांव मे हुई थी दो पक्षों के बीच मारपीट चांद थाने की पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेलभभुआ (सदर)/ चांद. चांद क्षेत्र के नौडिहा गांव […]

गोली से घायल अधेड़ की हुई इलाज के दौरान मौत 11 दिसंबर को भूमि विवाद को लेकर चांद थाना क्षेत्र के नौडिहां गांव मे हुई थी दो पक्षों के बीच मारपीट चांद थाने की पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेलभभुआ (सदर)/ चांद. चांद क्षेत्र के नौडिहा गांव में पिछले माह के 11 दिसंबर को भूमि विवाद को लेकर हुए दो पक्षों के बीच मारपीट और इस दौरान चली गोली से घायल एक 50 वर्षीय रामचंद्र यादव की शुक्रवार की देर शाम सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद चांद थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले को हत्या के मामले में परिणत करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अधेड़ की सदर अस्पताल में मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम अस्पताल में तीन चिकित्सकों का दल बना कर करवाया गया. गौरतलब है कि चांद थाना के नौडिहां गांव मे एक एकड़ 65 डिसमिल जमीन को लेकर गांव के ही बनवारी यादव व दुबौली के लालव्रत यादव के बीच वर्षों से विवाद चला आ रहा था उक्त जमीन का मामला न्यायालय के अंतर्गत भी विचाराधीन था इस दौरान उक्त विवादित जमीन पर एक पक्ष के बनवारी यादव ने धान की खेती कर दी उसी जमीन पर 11 दिसंबर को दूसरे पक्ष के लालव्रत यादव खेती करने पहुंचे हुए थे कि इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ा और मारपीट होने लगी. इस दौरान गोलीबारी भी हुई और बनवारी यादव के पक्ष की ओर से छह लोग घायल हो गये थे. इस मारपीट में चली गोली जितेंद्र यादव, सहदेई देवी और मृतक रामचंद्र यादव को लगी थी. इस मामले में बनवारी यादव द्वारा 12 लोगों पर चांद थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. चांद थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस मामले में धारा को बदलते हुए नामजद राजवंश यादव और राजेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है अन्य की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें