प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न कुदरा(कैमूर). पाराडाइज चिल्ड्रेन एकेडमी लालापुर कुदरा में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का संपन्न हो गया. इसमें तीन हजार मीटर मैराथन दौड़ में ग्रीन हाउस के सिकंदरकुमार ने प्रथम, वहीं, प्रीतम ने दूसरा एवं राघवेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. छात्राओं में आठ सौ मीटर दौड़ में ग्रीन हाउस की अर्चना कुमारी प्रथम, ब्लू हाउस की प्रीया पाल ने दूसरा तथा येलो हाउस की दीपिका कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. ऊंची कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में ग्रीन हाउस के नवीन ने पहला, वहीं अंकुर कुमार दूबे ने दूसरा तथा येलो हाउस के पंकज कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. छात्राओं के समूह में अंडर 14 वर्ष ग्रुप में गोला प्रक्षेपण में ब्लू हाउस की प्रीया सिंह ने पहला,रेड हाउस की संजना कुमारी ने दूसरा, तथा येलो हाउस की निकिता कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त की है. इस प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस को 11 स्वर्ण, 11 रजत एवं 10 कांस्य पदक तथा ब्लू हाउस को 07 स्वर्ण, 10 रजत तथा 7 कांस्य एवं रेड हाउस को 08 स्वर्ण, 07 रजत, ग्रीन हाउस के अंकुर कुमार दूबे ने सार्वधिक पदक प्राप्त कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक परशुराम सिंह ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया. विद्यालय की सचिव श्वेता कुमारी ने भी इस मौके पर बच्चों को संबोधित किया. निदेशक संतोष कुमार ने अपने संबोधन में सभी शिक्षक,शिक्षिकाओं एवं बच्चों की सराहना करते हुए नये सत्र में विद्यालय परिसर में नये स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की. विद्यालय के प्राचार्य सूर्य कुमार तिवारी ने सफल प्रतिभागीयों को बधाई दी. एवं असफल प्रतिभागीयों को फिर से कोशीश करने की सीख दी.फोटो:- 14. प्रतिभागीयों को पुरस्कृत करते अतिथि
प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा
प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न कुदरा(कैमूर). पाराडाइज चिल्ड्रेन एकेडमी लालापुर कुदरा में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का संपन्न हो गया. इसमें तीन हजार मीटर मैराथन दौड़ में ग्रीन हाउस के सिकंदरकुमार ने प्रथम, वहीं, प्रीतम ने दूसरा एवं राघवेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. छात्राओं में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement