11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पान दुकानदार से मांगी रंगदारी

पान दुकानदार से मांगी रंगदारी भभुआ(कार्यालय). शहर के पटेल चौक स्थित पान दुकानदार हरिहर प्रसाद से बदमाशों द्वारा एक हजार रुपये रंगदारी की मांग की गयी है. जिसे लेकर भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक महसुआं गांव के मनीष पटेल ने दुकान पर आकर एक हजार रुपये रंगदारी की मांग […]

पान दुकानदार से मांगी रंगदारी भभुआ(कार्यालय). शहर के पटेल चौक स्थित पान दुकानदार हरिहर प्रसाद से बदमाशों द्वारा एक हजार रुपये रंगदारी की मांग की गयी है. जिसे लेकर भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक महसुआं गांव के मनीष पटेल ने दुकान पर आकर एक हजार रुपये रंगदारी की मांग की नहीं तो अंजाम भुगतने की धमकी दी. उक्त मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार जख्मी भभुआ(कार्यालय). थाना क्षेत्र के भभुआ-मोहनिया रोड से जुड़े बबुरा कोरी पथ पर ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार ऋषीमुनी पटेल जख्मी हो गये. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां खबर लिखे जाने तक चिकित्सक द्वारा उनका इलाज किया जा रहा था.जानकारी के अनुसार उक्त जख्मी व्यक्ति भभुआ से अपने गांव कोरी जा रहा था.भाई ने पैसे के लिए नशे की हालत में मारा छुरा भभुआ(कार्यालय). शहर के वार्ड नंबर 01 स्थित सेमरियां नई बस्ती में रविवार की रात राजू ने अपने ही भाई रौशन कुमार को छुरा मार दिया. जानकारी के अनुसार राजू नशे की हालत में था और अपने भाई से पैसे की मांग कर रहा था नहीं देने पर उसने अपने भाई रौशन को छूरा मार दिया और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया. घायल रौशन का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में कराया गया.ठंड के कारण नवजात की मौत भभुआ(कार्यालय). शहर के वार्ड नंबर 11 निवासी मंटू कुमार के एक माह के बच्चे की मौत सोमवार की सुबह ठंड के कारण हो गयी. बच्चे की हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक जितेंद्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें