मोहनिया में भी निकला जुलूस मोहनिया(सदर). गुरुवार को मोहनिया में आठ इस्लामिक कमेटियों द्वारा संयुक्त रूप से हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिन पर जश्न ईद मिलादुल नबी का पर्व मनाया गया. इसी दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. स्टूवरगंज स्थित बड़ी मस्जिद से पूरे गाजे बाजे के साथ जुलूस पहले भभुआ रोड में इस्लाम गंज पहुंचा वहां से चांदनी चौक होते हुए बरकतनगर और फिर वहां से बड़ी बाजार होते हुए स्टेशन रोड से स्टूवरगंज होते हुए एनएच 30 मोड़ के समीप शहीद बाबा की दरगाह पर संपन्न हो गया. फोटो 9….. डीएम, एसपी ने भी लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा जुलूस निकाले जाने को लेकर डीएम राजेश्वर प्रसाद व एसपी हरप्रीत कौर ने पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.करीब 1:20 पर दोनों पदाधिकारी चांदनी चौक से भभुआ के लिए रवाना हो गये. क्रिसमस काे लेकर भी निकाला जुलूसमोहनिया. डड़वा स्थित प्रार्थना भवन से बड़ी संख्या में लोगों ने गुरुवार को क्रिसमस को लेकर जुलूस निकाला. हालांकि लोगों ने इस जुलूस को लेकर प्रशासन को सूचना नहीं दी थी. बाद में डीएसपी मनोज राम ने उन्हें आदेश दिया कि चांदनी चौक से एनएच 30 मोड़ के पास से उक्त मार्ग तक ही जुलूस निकाले. फोटो:-11.बच्चों को जुलूस में लुभाता संेटा क्लाज
BREAKING NEWS
मोहनिया में भी निकला जुलूस
मोहनिया में भी निकला जुलूस मोहनिया(सदर). गुरुवार को मोहनिया में आठ इस्लामिक कमेटियों द्वारा संयुक्त रूप से हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिन पर जश्न ईद मिलादुल नबी का पर्व मनाया गया. इसी दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. स्टूवरगंज स्थित बड़ी मस्जिद से पूरे गाजे बाजे के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement