बीडीओ ने किया ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षाएएनएम व मुखिया के साथ की बैठक भभुआ (सदर). मंगलवार को भभुआ प्रखंड कार्यालय स्थित बहुदेशीय भवन में ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता भभुआ बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक के दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के तहत किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी तथा वित्तीय वर्ष 2015-16 में उक्त समिति के तहत किये गये कार्यों व बचे हुए शेष राशि की सदुपयोग व उपयोगिता, प्रमाणपत्र कार्यालय में जमा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया. बीडीओ ने बैठक के दौरान कहा कि पीएचएससी के लिए नियमित बैठक आयोजित की जाये और समिति द्वारा लिये गये निर्णय के तहत सर्वसम्मति से जनहित का कार्य नियमानुकूल किया जाये. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के कार्यों का अनुश्रवण प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा और कार्यों से क्रियान्वयन में गुणवत्ता को बनाये रखने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. बैठक में भभुआ बीडीओ के अलावे प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बजरंग प्रसाद सिंह, बीसीएम शिवानंद पांडेय, मिरियां पंचायत की मुखिया साधना देवी, रामयश कुशवाहा के अलावे काफी संख्या में मुखिया व एएनएम शामिल रहें…………………………………फोटो:- 8- बैठक में शामिल बीडीओ, एएनएम व मुखिया………………………………..गणित मेला में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा रामगढ़ (कैमूर). स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुज की जयंती के अवसर पर गणित मेला का आयोजन किया गया. इस गणित मेला में कक्षा तीन से लेकर 10 कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया. आयोजित मेला के दौरान छात्र छात्राओं ने अपने हाथों से बनाये हुए विभिन्न मॉडलों को पेश किया. गणित विषयों पर आधारित मॉडल को देख प्रभावित हुए निर्णायक मंडल ने कई छात्र-छात्राओं का चयन आगे के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए किया. मॉडल प्रस्तुत करनेवालों में वर्ग 10 के राज सिंह राठौर, नौ के रोशन कुमार, वर्ग आठ के अमन कुमार, वर्ग सात की मुस्कान कुमारी, वर्ग छह की कृति कुमारी, वर्ग पांच में आकांशु विश्वकर्मा, आकृत्ति यादव, वर्ग चार में आकृत्ति वार्मा एवं आराधना कुमारी एवं वर्ग तीन में आयुष वर्मा, प्रंशासा कुमारी व रियाजु सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्राचार्य राजीव रंजन ने प्रथम स्थान पानेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दे सम्मानित किया.विधायक ने पुस्तक के लिए दिये एक लाख रुपये भगवानपुर (कैमूर).भगवानपुर स्थित राजकीयकृत टेन प्लस टू उच्च विद्यालय द्वारा पुस्तकालय विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य के रूप में मौजूद स्थानीय विधायक ब्रिज किशोर बिंद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक लाख विधायक मद से पुस्तक खरीदने के लिए दिया. खेल मैदान सहित स्कूल भवन के लिए विधानसभा में आवाज उठाया जायेगा. साथ ही अधौरा सहित सभी नक्सल प्रभावित जगहों पर मोबाइल के नेटवर्क समस्या दूर करने के लिए टावर लगवाने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात की जायेगी. इस कार्यक्रम में प्रखंड के मुखिया पंचायत समिति सदस्य सहित शिवजी जायसवाल, पंकज चौबे, रवि पांडेय, राधा दूबे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बीडीओ ने किया ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा
बीडीओ ने किया ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षाएएनएम व मुखिया के साथ की बैठक भभुआ (सदर). मंगलवार को भभुआ प्रखंड कार्यालय स्थित बहुदेशीय भवन में ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता भभुआ बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक के दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के तहत किये गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement