13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले भर में मनेगा नबी पैदाइश का जश्न

जिले भर में मनेगा नबी पैदाइश का जश्न ईद मिलादुन्नबी की जश्न मनाने की तैयारी पूरी, इसलामिक झंडे से पटा शहर प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) शहर सहित पूरे जिले में नबी की पैदाइश का पर्व ईद मिलादुन्नबी बारवाफात मनाने की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. नबी की पैदाइश का जश्न मनाने के लिये नगर के […]

जिले भर में मनेगा नबी पैदाइश का जश्न ईद मिलादुन्नबी की जश्न मनाने की तैयारी पूरी, इसलामिक झंडे से पटा शहर प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) शहर सहित पूरे जिले में नबी की पैदाइश का पर्व ईद मिलादुन्नबी बारवाफात मनाने की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. नबी की पैदाइश का जश्न मनाने के लिये नगर के मुसलिम बहुल क्षेत्र इस्लामिक झंडे से पट गये हैं. बच्चे, युवा, बुजुर्ग भी इस मजहबी पगड़ी को सिर पे बांध त्योहार के आमद का एहसास करा रहे हैं. उधर, शहर में स्थित मसजिदों के आसपास मंगलवार को भी सजावट का कार्य चलता रहा. शहर भर में गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक ईद मिलादुन्नबी पर्व की तैयारी में मुसलिम धर्मों के लोग जश्न ए चिरागा की तैयारी कर रहे हैं. आज शहर भर में घुमेंगी कोर्ट शहीद मजार की चादर ईद मिलादुन्नबी यानी बरावाफात के एक दिन पूर्व शहर भर में मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा पूरे शहर भर में पुराने थाने के समीप के बाबा कोर्ट शहीद मजार के चादर को घुमायेंगे. इस दौरान ये चादर बज्म-ए-मुस्तफा कमेटी के सदर सब्बीर अहमद खां, सचिव अफरोज आलम, इरशाद अहमद, सहवान राईन के सहयोग से शहर के नवाबी मुहल्ला गली से पूरब मुहल्ला फिर वहां से एकता चौक होते हुए जय प्रकाश चौक तक जायेगी. पुन: वहां से हवाई अड्डा, छावनी मुहल्ला होते हुए वापस कोर्ट शहीद मजार पर लौटेगी. कमेटी के सदर शब्बीर अहमद ने बताया कि पर्व की सारी तैयारियां जोरों शोर से की जा रही है. जुलूस के साथ होगी लंगर खानी व कव्वाली ईद मिलादुन्नबी का पर्व गुरुवार को है. पर्व की तैयारी को लेकर कमेटी के सचिव अफरोज आलम ने बताया कि त्योहार गुरुवार को मनाया जायेगा. इस अवसर पर मुसलिम भाइयाें द्वारा एक बजे दिन में एक जुलूस शहर भर में निकाला जायेगा. इसके पूर्व गुरुवार की सुबह सात बजे से शहर भर में मोटर साइकिल जुलूस निकाला जायेगा. इसके अलावा कोर्ट शहीद मजार पर देर शाम लंगर खानी और कव्वाली का भी भव्य आयोजन किया गया है. फोटो:-4. इसलामिक झंडे से पटा शहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें