किसानों का धान नहीं खरीदे जाने को लेकर 28 को भाजपा करेगी प्रदर्शन भाजपा विधायकों ने प्रेस वार्ता कर सड़क से सदन तक आंदोलन करने की दी चेतावनी भभुआ(नगर). निर्धारित तिथि से धान अधिप्राप्ति नहीं होने व धान खरीद पर बोनस की घोषणा पर सरकार द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाने पर भाजपा जिला इकाई ने सोमवार को एक प्रेस काॅन्फ्रेंस की. इसमें रामगढ़ विधायक अशोक कुमार सिंह, भभुआ विधायक आनंद भूषण पांडेय, चैनपुर विधायक बृज किशोर बिंद व भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. धान अधिप्राप्ति व बोनस की घोषणा को इन्होंने सिर्फ छलावा बताया. इनलोगों का सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की मंशा से यह स्पष्ट है कि वह किसानों का धान नहीं खरीदना चाहती. इसे लेकर जिलास्तर पर आगामी 28 दिसंबर को समाहरणालय गेट पर जिले के किसानों के साथ भाजपा धरना प्रदर्शन करेगी. अब तक जिले में एक भी क्रय केंद्र नहीं खुले. किसान अपने धान को लेकर दर-दर भटक रहे हैं. हमलोगों ने इस मामले को विधान सभा में भी जोरदार तरीके से उठाया है. अगले एक हफ्ते के अंदर बोनस सहित धान की खरीद नहीं होने पर सड़क से लेकर संसद तक भाजपा किसान व मजदूरांे के साथ आंदोलन करेगी. सरकार द्वारा धान खरीद के लिये बनाया गया नियम ही गलत है. रामगढ़ विधायक अशोक सिंह ने कहा कि अनुमंडल स्तर पर भी एसएफसी द्वारा कोई क्रय केंद्र नहीं खुला. सिर्फ कैमूर जिले में 150 करोड़ रुपया मिलरों पर बकाया है इस मामले सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो रही. भाजपा विधायक ने मांग किया कि इस मामले पर स्पीडी ट्रायल चला कर मिलरों से पैसा वसूल किया जाय व दोषियांे पर कार्रवाई की जाये. वहीं भभुआ विधायक आनंद भूषण पांडेय ने कहा कि अगर 28 तक किसानों की धान की खरीद नहीं होती है हम आमरण अनशन करेंगे.
BREAKING NEWS
किसानों का धान नहीं खरीदे जाने को लेकर 28 को भाजपा करेगी प्रदर्शन
किसानों का धान नहीं खरीदे जाने को लेकर 28 को भाजपा करेगी प्रदर्शन भाजपा विधायकों ने प्रेस वार्ता कर सड़क से सदन तक आंदोलन करने की दी चेतावनी भभुआ(नगर). निर्धारित तिथि से धान अधिप्राप्ति नहीं होने व धान खरीद पर बोनस की घोषणा पर सरकार द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाने पर भाजपा जिला इकाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement