जाली सर्टिफिकेट का मामला
पिछले पांच वर्षो से जाली सर्टिफिकेट पर कर रही हैं नौकरी
भभुआ (कार्यालय) : कैमूर में जाली सर्टिफिकेट पर एएनएम बनने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य विभाग में जिले के अंदर जाली सर्टिफिकेट पर दो और एएनएम के नौकरी करने का मामला उजागर हुआ है.
बिहार परिचारिका निबंधन परिषद से सर्टिफिकेट के सत्यापन में जिले के दो एएनएम चमेली देवी एवं रीना कुमारी के सर्टिफिकेट जाली पाये गये हैं. सभी 2007-08 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम की बहाली में बहाल हुई थी.
अभी तक कुल 169 लोगों का सर्टिफिकेट बिहार परिचारिका निबंधन परिषद से सत्यापित कराया गया है, जिनमें कुल 12 एएनएम का सर्टिफिकेट जाली पाया गया है. प्रभात खबर मंगलवार के अंक में 10 एएनएम के जाली सर्टिफिकेट पर नौकरी करने का खुलासा किया गया था, ये सभी एएनएम विगत पांच वर्षो से जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों एएनएम के पद पर कार्यरत हैं.