13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवा के विपरीत होकर आपलोगों ने दिलायी जीत

हवा के विपरीत होकर आपलोगों ने दिलायी जीतअधौरा में हुए जिले के सभी विधायकों का अभिनंदनप्रतिनिधि, अधौरा (कैमूर)प्रखंड स्थित खेल मैदान में कैमूर के चारों विधायकों का गुरुवार का अभिनंदन समारोह हुआ. इस दौरान स्कूली बच्चों ने गीत के माध्यम से विधायकों का स्वागत किया. मंच का संचालन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने […]

हवा के विपरीत होकर आपलोगों ने दिलायी जीतअधौरा में हुए जिले के सभी विधायकों का अभिनंदनप्रतिनिधि, अधौरा (कैमूर)प्रखंड स्थित खेल मैदान में कैमूर के चारों विधायकों का गुरुवार का अभिनंदन समारोह हुआ. इस दौरान स्कूली बच्चों ने गीत के माध्यम से विधायकों का स्वागत किया. मंच का संचालन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने किया. इस मौके पर मौजूद मोहनिया के विधायक निरंजन राम ने कहा कि लोगों ने हवा के विपरीत दिशा में होकर भाजपा को मत दिया, जिसके लिए हम सब आपलोगों को बधाई देते हैं. वहीं रामगढ़ के विधायक अशोक सिंह ने कहा कि उन्हें अधौरा से काफी लगाव है. यहां के लोग गरीब तो हैं, लेकिन जो कहते हैं वहीं करते हैं. मुझे गरीबों से बहुत प्यार करता है. इसलिए अधौरा आया. सेंचुरी के मामला को लेकर सात दिन जो पटना में विधान सभा सत्र चला, उसमें मामला उठाया गया है. वहीं स्थानीय विधायक बृजकिशोर बिंद ने कहा कि वह पहले अपने फंड से अधौरा प्रखंड का विकास करेंगे. इसके लिए अधौरा को 4 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. ज्ञी बिंद ने आथन पंचायत से कार्यों की शुरुआत करने व अधौरा के गांवों में बिजली देने की बात कही. उन्होंने ने कहा कि हनुमान घाट के पास सुअरन नदी पर पुल बनाने का कार्य शुरू हो गया है. इस मौके पर भभुआ विधायक, संसद प्रतिनिधि देवलाल पासवान, पूर्व प्रखंड प्रमुख रामचंद्र सिंह खरवार, जितेंद्र सिंह, रामनगीना सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें