कार्यों के निष्पादन में लायें तेजी : एसडीओ प्रखंड अधिकारियाें के साथ की बैठकप्रतिनिधि, भभुआ (ग्रामीण) सदर प्रखंड परिसर स्थित बहुउदेशीय भवन में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी ललन प्रसाद ने सदर प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने सभी कार्यों का समीक्षा करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारियाें को दो दिन में सभी अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को डीजल अनुदान देने को कहा. साथ ही इंदिरा आवास सहायक को इंदिरा आवास के अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं, पंचायत सचिव को पंचायत में अधूरे पड़े कार्यों को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया. साथ ही सामाजिक पेंशनरों के सभी लोगों का खाता संख्या 14 तक उपलब्ध कराने के लिए पंचायत सचिव को निर्देश दिया.गौरतलब है कि सामाजिक सुरक्षा की पेंशन एक जनवरी से सीधे लाभुुकों के खाते में जायेगी. इसके लिये पेंशन योजना के तहत आनेवाले लाभुकों का बैंक में खाता होना अनिवार्य है. बिना बैंक खाते के पेंशन की रुपये नहीं दिये जायेंगे. चार कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण बैठक में अनुपस्थित रहे सिकठी पंचायत के पंचायत सचिव एकादशी राम व इंदिरा आवास सहायक रंजीत कुमार अन्य दो कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए एसडीओ ने कहा कि ऐसी लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर बीडीओ मनेंद्र सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बजरंग प्रताप सिंह, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी धन्नेलाल सहित सभी प्रखंड पदाधिकारी एवं पंचायत सचिव व इंदिरा आवास सहायक सहित कर्मी उपस्थित थे. …………….फोटो……………2.प्रखंड के अधिकारियाें के साथ बैठक करते एसडीओ ………………………………………….
BREAKING NEWS
कार्यों के नष्पिादन में लायें तेजी : एसडीओ
कार्यों के निष्पादन में लायें तेजी : एसडीओ प्रखंड अधिकारियाें के साथ की बैठकप्रतिनिधि, भभुआ (ग्रामीण) सदर प्रखंड परिसर स्थित बहुउदेशीय भवन में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी ललन प्रसाद ने सदर प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने सभी कार्यों का समीक्षा करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारियाें को दो दिन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement