13 तक खोलें क्रय केंद्र नहीं, तो घोषित होंगे डिफाल्टर डीएम ने धान अधिप्राप्ति पर दिखाई सख्ती पैक्स,व्यापार मंडल व एसएफसी को डीएम ने दिया निर्देश प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) धान खरीदारी शुरू करने के लिए पैक्स, व्यापार मंडल व एसएफसी के लिए डीएम ने 13 तारीख तक की डेडलाइन तय की है. जिन पैक्सों को धान खरीदारी की अनुमति मिल गयी है, वे अगर 13 दिसंबर तक क्रय केंद्र नहीं खोलते हैं तो उन्हें डिफाल्टर घोषित कर दिया जायेगा. उक्त बातें डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति के लिए बुलायी गयी अधिकारियों के बैठक में कही. डीएम श्री सिंह ने बताया कि जिले में कुल 151 पैक्स हैं. इसमें 44 पैक्स डिफाॅल्टर हैं. शेष बचे 107 पैक्सों में 66 वैसे पैक्स जिनके पास गोदाम उपलब्ध हैं, उन्हें धान अधिप्राप्ति की अनुमति दे दी गयी है. लेकिन, उनके द्वारा अभी तक क्रय केंद्र नहीं खोला गया है. ऐसे में अनुमति मिलने वाले सभी 66 पैक्सों, व्यापार मंडल व एसएफसी को निर्देश दिया गया है कि वे हर हाल में 13 दिसंबर तक क्रय केंद्र खोल दें अन्यथा जिन्हें अनुमति मिली भी है उन्हें भी निर्धारित समय पर क्रय केंद्र नहीं खोलने के एवज में डिफाॅल्टर घोषित कर दिया जायेगा. बैठक में डीएम ने एसएफसी एवं व्यापार मंडल को भी आगामी 13 तारीख से खरीदारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा कि किसी भी सूरत में किसानों के हितों के साथ समझौता नहीं किया जायेगा. अगर कोई भी पैक्स या क्रय केंद्र के अधिकारी नमी का झूठा हवाला देकर खरीदारी करने से इंकार करते हैं, तो वैसे पैक्सों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए प्रत्येक प्रखंडों में उप समाहर्ता सहित अधिकारी तैनात किये गये हैं. साथ ही डीएम द्वारा स्वयं भी निरीक्षण किये जाने की बात कही गयी. इनसेट प्रत्येक बुधवार को सीओ व बीडीओ भेजेंगे अनुपालन रिपोर्ट भभुआ(कार्यालय). गुरुवार को डीएम ने जनता दरबार के बाद जिले के सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया है कि सभी सीओ व बीडीओ प्रत्येक मंगलवार को मुख्यमंत्री व डीएम के जनता दरबार से आये मामलों की सुनवाई करेंगे और उसका निष्पादन कर उसकी रिपोर्ट बुधवार को डीएम के यहां भेजेंगे, ताकि गुरुवार को डीएम के यहां होने वाले जनता दरबार में यह जानकारी हो सके कि पिछले जनता दरबार के मामलों का निबटारा हुआ या नहीं. सीओ व बीडीओ अपने रिपोर्ट में यह जानकारी देंगे कि उनके पास जनता दरबार से कितने मामले भेजे गये. कितने मामलों का निबटारा हुआ. और कितने मामले निबटारे के लिये शेष बचे हैं. इंडोर स्टेडियम के लिए जगह चिह्नित करने का दिया निर्देश डीएम ने शुक्रवार को सीओ के साथ बैठक में जिलास्तरीय इंडोर स्टेडियम एवं बाल संरक्षण इकाई के भवन निर्माण के लिए जगह चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा कि जगह चिह्नित होते ही सरकार को इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्ताव बना कर भेजा जायेगा.
BREAKING NEWS
13 तक खोलें क्रय केंद्र नहीं, तो घोषित होंगे डिफाल्टर
13 तक खोलें क्रय केंद्र नहीं, तो घोषित होंगे डिफाल्टर डीएम ने धान अधिप्राप्ति पर दिखाई सख्ती पैक्स,व्यापार मंडल व एसएफसी को डीएम ने दिया निर्देश प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) धान खरीदारी शुरू करने के लिए पैक्स, व्यापार मंडल व एसएफसी के लिए डीएम ने 13 तारीख तक की डेडलाइन तय की है. जिन पैक्सों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement