पटमदा : बोड़ाम के बेलडीह पंचायत अंतर्गत केंदडीह सबर टोला में टांगी से मार कर एक अज्ञात सबर की हत्या कर दिये जाने की सूचना है. घटना शनिवार शाम की बतायी जा रही है. हालांकि इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मृतक कोयरा निवासी है.
कोयरा का सबर परिवार शादी समारोह में आया हुआ था. मृतक के परिवार वालों ने बोड़ाम पुलिस को हत्या की सूचना शनिवार रात में दी. नक्सल क्षेत्र होने के कारण पुलिस घटना स्थल तक नहीं पहुंच पायी है. पुलिस रविवार सुबह वहां जायेगी.