11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई में बाढ़ से मरे लोगों को दी श्रद्धांजलि

चेन्नई में बाढ़ से मरे लोगों को दी श्रद्धांजलि चैनपुर(कैमूर). प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में चल रहे चार दिवसीय गैर आवासीय उद्भव प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया. वर्ग तीन चार व पांच के शिक्षकों को चार दिनों तक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण के लिए प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन चेन्नई बाढ़ में […]

चेन्नई में बाढ़ से मरे लोगों को दी श्रद्धांजलि चैनपुर(कैमूर). प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में चल रहे चार दिवसीय गैर आवासीय उद्भव प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया. वर्ग तीन चार व पांच के शिक्षकों को चार दिनों तक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण के लिए प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन चेन्नई बाढ़ में मरे लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस प्रशिक्षण में रिंकी कुमारी, नाजनीन बानो सहित 35 शिक्षक शामिल हुए. हाटा प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभचैनपुर(कैमूर). क्षेत्र के हाटा स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में गुरुवार को हाटा प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन स्थानीय विधायक बृजकिशोर बिंद ने किया. इस टूर्नामेंट की शुरुआत विधायक ने बीडीओ की गेंद पर चौका जड़ किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मोहनिया व दिलदारनगर के बीच हुआ. इसमें दिलदार नगर के कप्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में जियाउद्दीन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत पांच विकेट खो कर 123 रन बनाये. इसके जवाब में उत्तरी मोहनिया की टीम ने परवेज के नाबाद 42 रनों की पारी के बदौलत 15 ओवरों में ही छह विकेट से जीत हासिल की. इसके लिए परवेज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.मैच में अंपायरिंग पवन जायसवाल व कमेंटरी तुलसी वर्मा द्वारा ने की. टूर्नामेंट का आयोजन मनोज कुमार गुप्ता द्वारा किया जा रहा है. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी डाॅ सत्येंद्र परासर, अंचलाधिकारी चौधरी मुरली मनोहर प्रसाद राय व थानाध्यक्ष अजीत कुमार सहित भरत सोनी आदि मौजूद थे. …………………फोटो…………8. बीडीओ के गेंद पर चौका जड़ते विधायक भभुआ ने पुसौली को 2-0 से रौंदाकुदरा(कैमूर). प्रखंड मुख्यालय स्थित निशान सिंह स्टेडियम में चल रहे जिला सुपर लीग फुटबॉल मैच में गुरुवार को जयहिंद फुटबॉल क्लब भभुआ बनाम महाशक्ति क्लब पुसौली के बीच खेला गया. इसमें भभुआ की टीम की ओर से खेल के सातवें मिनट में अमर प्रसाद ने गोल दाग कर भभुआ को एक गोल से बढ़त दिला दी. वहीं 15 वें मिनट में पुनीत कुमार ने एक गोल दाग कर भभुआ को दो गोल से बढ़त दिला दी. पुसौली के तरफ से कोई गोल नहीं किया जा सका. मैच में मुख्य रेफरी के रूप में गुदरी शर्मा सहायक रेफरी मोहम्मद असलम अयूब अली व रोशन थे. इस मौके पर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पूर्व प्रखंड प्रमुख ब्रजेश सिंह, बिरजू पटेल सहित सैकड़ों के संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे…………….फोटो……….121. आपस में जुझते खिलाड़ी भाकपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक भभुआ(ग्रामीण). नगर स्थित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय में गुरुवार को भाकपा माले जिला कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा चुनाव में पार्टी की हुई हार पर चर्चा की गयी.साथ ही पंचायत चुनाव दलीय आधार पर कराने की मांग हुई. 12 दिसंबर से प्रखंड मुख्यालयों पर चेन्नई में आयी बाढ़ से हुए नष्ट के लिए कोष संग्रह बना कर चंदा इकट्ठा करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता भाकपा जिला सचिव विजय यादव व संचालन मोरध्वज सिंह ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें