एसवीपी कॉलेज ने जारी किया शिड्यूल
भभुआ (नगर) : जिला मुख्यालय स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल (एसवीपी) कॉलेज में इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा 13 दिसंबर से शुरू होगी. इसके लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा शिड्यूल जारी कर दिया गया है. इंटर साइंस व आर्ट्स के कुल 1024 स्टूडेंट्स का एडमिशन कॉलेज में है. सत्र 2014-16 में स्टूडेंट्स के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी.
प्रथम पाली 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली एक बजे से चार बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर कॉलेज प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. परीक्षा 13 दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर को समाप्त होगी.
रजिस्ट्रेशन कराये स्टूडेंट्स ही होंगे शामिल : सेंटअप परीक्षा में वहीं परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे.