कैमूर पुलिस ने भांपी जिले की प्रतिभाफ्लैग…अच्छी पहल. मेधावी प्रतियोगिता में 329 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा86 सरकारी व निजी विद्यालयों केभभुआ(नगर). कैमूर पुलिस द्वारा रविवार को एसवीपी कॉलेज में आयोजित मेधावी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल, पुसौली के सचिन कुमार जहां टॉप रहे, वहीं बालिकाओं में डीएवी पब्लिक स्कूल, रतवार की 10वीं की छात्रा आयुषी तिवारी अव्वल रहीं. कैमूर पुलिस द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले भर के कुल 86 सरकारी व निजी विद्यालयों के 329 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. शहर के एसवीपी कॉलेज में 12:30 बजे से 01:30 बजे तक लिखित परीक्षा ली गयी. 60 मिनट में कुल 75 वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर देने थे. सभी प्रश्न सामान्य ज्ञान पर आधारित पूछे गये थे. इस प्रतियोगिता में जिले भर के सभी 86 विद्यालयों के 9 वीं और 10 वीं के छात्रों ने हिस्सा लिया. एक घंटे तक चले परीक्षा के बाद 2 बजे से कॉपियों की जांच शुरू की गयी. जो 4 बजे तक चली. सबसे ज्यादा 68 अंक लाकर सचिन रहे टॉपक्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के बाद कैमूर जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल पुसौली दसवीं के छात्र सचिन कुमार सिंह रविवार को हुए मेधावी प्रतियोगिता में 68 अंकों के साथ टॉप रहे. सचिन ने कुल 75 वैकल्पिक प्रश्नांे में सबसे ज्यादा 68 प्रश्नांे का सही उत्तर दिया. वहीं बालक वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल रतवार दसवीं के छात्र विशाल कुमार सिंह 66 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे.जबकि प्लस टू हाई स्कूल धनेछा 9 वीं के छात्र विशाल कुमार यादव 65 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. लड़कियों में आयुषी रहीं टॉप बालिका वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल रतवार दसवीं की छात्रा आयुषी तिवारी 60 अंक लाकर पहले स्थान पर रही. वहीं चिल्ड्रेन गार्डेन स्कूल 9 वीं की छात्रा संध्या पांडेय 55 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. जबकि डीएवी स्कूल जद्दूपुर की अपूर्वा सिंह 54 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. सभी को किया गया पुरस्कृत कैमूर पुलिस कप्तान हरप्रीत कौर द्वारा सभी छात्र-छात्राआंे को पुरस्कृत किया गया. प्रथम स्थान लाने वाले छात्र-छात्रा को कैमरा, द्वितीय स्थान लाने वाले छात्र-छात्रा को कलाई घड़ी व तृतीय स्थान लाने वाले को दिवाल घड़ी, प्रमाण पत्र से नवाजा गया. जबकि टॉप तीन के अलावा दस छात्र एवं छात्राओं को कलम के रूप में संतावना पुरस्कार दिया गया. साथ ही उक्त परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रतिभागी प्रमाण पत्र पेन और कॉपी से सम्मानित किया गया. आम लोगों को जोड़ने का है यह प्रयास कैमूर पुलिस द्वारा आयोजित की गयी इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है कि आम लोगों को पुलिस से जोड़ा जाय. साथ ही जिले में छिपी प्रतिभाओं को इस प्रतियोगिता के माध्यम से सामने लाया जाये और छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्द्धन हो. हरप्रीत कौर, एसपी ………………फोटो……………..8.प्रतियोगिता में परीक्षा देते छात्र-छात्रा 9.कॉपी जांच करते पुलिस अधिकारी 10.लड़कों में प्रथम पुरस्कार देते 11.लड़कियों में प्रथम पुरस्कार देते 12.कम नंबर पर निराश होती छात्राएं………………………………………..इनसेट छात्र-छात्राओं ने ली एसपी की परीक्षा – टेढ़े-मेढ़े सवालों के जवाब देती रही एसपी -अपने बीच एसपी को पाकर खुश दिखे छात्र-छात्राएं भभुआ(नगर). परीक्षा संपन्न होने के बाद कॉपी जांचने के क्रम में एसपी ने छात्र-छात्राओं को गीता संगीत एवं अपनी बातंे रखने का अवसर दिया.इस अवसर का छात्र-छात्राआंे ने खूब लाभ उठाया. रूप्पूर हाई स्कूल की छात्रा गोल्डी सिंह ने जब एसपी हरप्रीत कौर से पूछा कि भारतीय नारी कैसी हो. तो एसपी का जवाब था नारी या पुरुष या किसी जात धर्म से पहले हम एक भारतीय हैं. और भारतीय होने के नाते हमारा जो संस्कार है. वह हमे बताता है कि हम सभी जाति धर्म के लोग मिल जुल कर साथ रहे.बड़ों का सम्मान करें एवं छोटो को प्यार दें. वहीं एक छात्रा ने पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एसपी से पूछा कि घूस लेकर पुलिस मुजरिमों को छोड़ देती है. इस पर आपका जवाब क्या है. तो एसपी ने कहा कि घूस लेना या देना दोनों अपराध है. लेकिन इसे जड़ से समाप्त करने के लिये समाज को आगे आना होगा. समाज में रिश्वत जीरो टॉलरेंस पर हो कोई उनसे घूस मांगता है तो उसकी प्रमाणित शिकायत दें. जब लोग इसके खिलाफ आवाज उठायंेगे तभी यह समाप्त हो पायेगा. सिर्फ कानून से इसे समाप्त नहीं किया जा सकता. सब कुछ कानून नहीं बदल सकता. वहीं एक छात्र ने एसपी से पूछा कि छात्राओं के साथ छेड़खानी की बात अक्सर सामने आती है और उस पर तरह-तरह के कानून बनाये गये हैं लेकिन एसपी मैम अगर आप लड़का होती और आपको कोई लड़की छेड़ती तो वैसे परिस्थिति में लड़कों को क्या करना चाहिए. नन्हें मासूम के इस सवाल ने सबको हंसा दिया और एसपी ने भी उसका खुल कर जवाब देते हुए कहा कि लड़का हो या लड़की इसमें महत्वपूर्ण हैं कि हम अपने बच्चों को ऐसा संस्कार दें कि लड़कियों एवं महिलाओं को मां-बहन की तरह देखें और उनकी रक्षा करें. उसी तरह से लड़कियां भी लड़कों के साथ भाई और पिता की तरह व्यवहार करें. जहां तक मेरे लड़का होने पर इस तरह की परिस्थिति आती तो उन्हें मैं अपने घर ले जाती और अपने मां-पिता से मिलवा चाय पिला कर उन्हंे समझाने का प्रयास करती. इस दौरान छात्र-छात्राआंे ने जलवायु परिवर्तन से संबंधित भी कई सवाल पूछे जिस पर एसपी ने उन्हें हाल के दिनों में आये जलवायु परिवर्तन से हो रहे नुकसान के विषय में बताया और पेड़ पौधों से प्रेम करने की बात कही. उक्त मेधावी प्रतियोगिता को संपन्न कराने में एएसपी अभियान राजीव रंजन सिंह, भभुआ थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, मेजर संतोष कुमार ओझा सहित भभुआ थाने के सभी सब इंस्पेक्टर मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
कैमूर पुलिस ने भांपी जिले की प्रतिभा
कैमूर पुलिस ने भांपी जिले की प्रतिभाफ्लैग…अच्छी पहल. मेधावी प्रतियोगिता में 329 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा86 सरकारी व निजी विद्यालयों केभभुआ(नगर). कैमूर पुलिस द्वारा रविवार को एसवीपी कॉलेज में आयोजित मेधावी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल, पुसौली के सचिन कुमार जहां टॉप रहे, वहीं बालिकाओं में डीएवी पब्लिक स्कूल, रतवार की 10वीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement