मां की गलती भुगत रहा दूधमुंहा बच्चा थानेदार पर हमला. रविवार की रात ढेढ़ुआ गांव में पुलिस ने की छापेमारी, तीन महिला समेत चार गिरफ्तार 45 लोगों को बनाया गया है आरोपितप्रतिनिधि, चांद (कैमूर)शनिवार की शाम चोरी का सामान बरामद करने ढेढ़ुआ गये थानेदार अनिल पांडेय पर हमला के मामले में पुलिस ने रविवार की रात गांव में सघन छापेमारी की. इसमें आरोपित तीन महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में ढ़ेढ़ुआ की कुमारी देवी, चिंता देवी, पूनम देवी व उसके पति लोटन यादव हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार पूनम देवी को दो माह का बच्चा है. मां की गलती का खमियाजा इस दूधमुंहे बच्चे को भी भुगतना पडा. जिसने दुनिया भी ठीके से नहीं देखी, उसे जेल का रास्ता देखना पड़ रहा.गांव की घेरा बंदी कर की छापेमारी रविवार की रात करीब सौ की संख्या में सीआरपीएफ, सैप, जिला पुलिस व महिला पुलिस ने ढेढ़ुआ गांव की चारो तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी की. गांव के घर-घर की तालाशी ली गयी. आस पास के गांव भरारी के भी कुछ घरों में व खेत खलिहानों में पुलिस ने रात में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मोहनिया एसडीपीओ मनोज राम व एएसपी अभियान राजीव रंजन सिंह के अलावा महिला थानाध्यक्ष अनामिका सिंह के अलावा बड़ी संख्या में महिला पुलिस के जवान मौजूद थे. एसपी के निर्देश पर पूरी छापेमारी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करायी गयी. गांव छोड़ भागे लोग ढेढ़ुआ गांव के ज्यादातर घरों में छापेमारी के दौरान पुलिस को घरों के आगे ताला लटका दिखा. इस मामले में नामजद 45 आरोपितों की तालाश में गयी पुलिस को महज तीन महिला आरोपित व एक पुरुष आरोपित मिला. ज्यादातर लोग कार्रवाई के डर से गांव छोड़ कर भाग चुके थे. फरार आरोपितों की होगी कुर्की-जब्ती (फोटो)थानेदार हमला मामले में 45 नामजद आरोपितों के खिलाफ वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन दे दिया गया है. इसके बाद इश्तिहार व कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. पुलिस उक्त मामले में कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करेगी कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में लेने की हिम्मत न करे.हरप्रीत कौर, एसपी खतरे से बाहर हैं थानेदार एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि ग्रामीणों के हमले मेंजख्मी थानेदार अनिल पांडेय अब खतरे से बाहर हैं. अभी ऐहतियातन उन्हें आइसीयू में रखा गया है. उनके इलाज व स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है. उनके बेहतर इलाज में पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. …………………………………..12.गिरफ्तार कर जेल ले जाती पुलिस
BREAKING NEWS
मां की गलती भुगत रहा दूधमुंहा बच्चा
मां की गलती भुगत रहा दूधमुंहा बच्चा थानेदार पर हमला. रविवार की रात ढेढ़ुआ गांव में पुलिस ने की छापेमारी, तीन महिला समेत चार गिरफ्तार 45 लोगों को बनाया गया है आरोपितप्रतिनिधि, चांद (कैमूर)शनिवार की शाम चोरी का सामान बरामद करने ढेढ़ुआ गये थानेदार अनिल पांडेय पर हमला के मामले में पुलिस ने रविवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement