गांव-गांव तक चलेगा सदस्यता अभियान : राजदचैनपुर(कैमूर). राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चैनपुर में बैठक की. इस दौरान पर्यवेक्षिका का चुनाव किया गया. चुनाव के प्रभारी के रूप में सुरेंद्र सिंह यादव व सुरेश सिंह को नियुक्त किया गया. सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि गांव-गांव जा कर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. बैठक में मौजूद राजद नेता भोला सिंह यादव ने कहा कि पार्टी द्वारा बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. राजद ने पंचायत पर्यवेक्षिकों का किया चुनाव भगवानपुर(कैमूर). भगवानपुर स्थित उमा सिंह के कटरा में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पंचायत स्तर पर पर्यवेक्षिकाओं का चुनाव किया. साथ ही कैंप लगाकर पार्टी की सदस्यता दिलाने का निर्णय लिया गया. सभी 18 पंचायत पर्यवेक्षिकों को सदस्यता अभियान में मजबूती लाने के लिए ज्यादा सदस्य बनाने का आह्वान किया गया. कुदरा. स्थानीय बाजार समिति में सोमवार को राजद की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रामचंद्र यादव व संचालन अशोक कुमार ने किया. बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान को सुचारु रूप से संचालित करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर अनिल सिंह, सिपाही सिंह, अजय सिंह यादव, काशी यादव सहित आदि मौजूद थे. चांद (कैमूर). राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सामने कैंप लगा कर पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया. इसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सियाराम यादव ने किया. इस मौके पर जिला से आये आनंद बिहारी, संतोष पांडेय व नागेंद्र चौधरी सहित काफी लोग मौजूद थे. ………………फोटो…………..13. चैनपुर में पचंायत पर्यवेक्षिकाओं का चुनाव करते राजद कार्यकर्ता……………………………मानव भारती स्कूल में शिक्षकों को मिली ट्रेनिंगचांद(कैमूर). मानव भारती हेरिटेज स्कूल में सोमवार को कक्षा प्रबंधन व शिक्षण कौशल को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान शिक्षकों को वर्ग कक्ष का संचालन व शिक्षण कौशल का प्रशिक्षण दिया गया. शिक्षकों को बताया गया कि बच्चों की शिक्षा आनंददायी हो, ताकि वे आनंद के साथ ज्ञान का अर्जन कर सके. शिक्षकों के पास बच्चों को आकर्षित करने की बेहतर कला होना चाहिए. प्रधानाध्यापक विकास कुमार पांडेय ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से शिक्षकों व बच्चों का विकास होगा. ……………….फोटो………………14. छात्रों को प्रशिक्षण देती सोनाली भट्टाचार्य
BREAKING NEWS
गांव-गांव तक चलेगा सदस्यता अभियान : राजद
गांव-गांव तक चलेगा सदस्यता अभियान : राजदचैनपुर(कैमूर). राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चैनपुर में बैठक की. इस दौरान पर्यवेक्षिका का चुनाव किया गया. चुनाव के प्रभारी के रूप में सुरेंद्र सिंह यादव व सुरेश सिंह को नियुक्त किया गया. सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि गांव-गांव जा कर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement