20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेल हुई ट्रैफिक व्यवस्था

मोहनिया शहर की चारों तरफ रोज लगता है जाम मोहनिया (कैमूर) : डीएम ने पेट्रोल व डीजल की बचत के लिए साइकिल एवं पैदल दफ्तर आ कर मिशाल पेश की थी. लेकिन, जिले के मोहनिया शहर में हर दिन चारों तरफ जाम लगने के कारण लाखों रुपये का पेट्रोल बरबाद हो रहा है. वहीं, लोगों […]

मोहनिया शहर की चारों तरफ रोज लगता है जाम

मोहनिया (कैमूर) : डीएम ने पेट्रोल व डीजल की बचत के लिए साइकिल एवं पैदल दफ्तर आ कर मिशाल पेश की थी. लेकिन, जिले के मोहनिया शहर में हर दिन चारों तरफ जाम लगने के कारण लाखों रुपये का पेट्रोल बरबाद हो रहा है. वहीं, लोगों को जाम के कारण समय की बरबादी से लेकर रोजमर्रा के काम में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

हाल के दिनों में चरमरायी ट्रैफिक व्यवस्था के कारण चांदनी चौक की चारों तरफ पूरे दिन जाम का नजारा देखने को मिलता है.जाम के कारण लोग मोहनिया शहर आने से कतराने लगे हैं. घंटों जाम में फंसने से बेहतर मोहनिया नहीं आना उचित समझ रहे हैं.

उलझ जाते हैं वाहन चालक

चांदनी चौक पर जाम लगने व वाहनों के लंबी कतार में आगे निकलने की होड़ में अक्सर मारपीट की नौबत आ जाती है. प्रशासन द्वारा चांदनी चौक पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस की तैनाती की गयी है. लेकिन, जाम लगने के बाद वह मूकदर्शक बने रहते हैं. हालांकि, यहां जाम में प्रशासन के वाहन भी फंस जाते हैं. मगर वह चुपचाप जाम का नजारा देखते रहते हैं. जाम लगने से पुरुष, महिला व स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें