कई आंगनबाड़ी केंद्रों में बंद है पोषाहारजिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा, 30 नवंबर से बंटेंगे पोषाहार के रुपयेभभुआ(ग्रामीण). सदर प्रखंड के चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति खराब है. प्रखंड के अंतर्गत 232 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पिछले दो माह से पोषाहार बंद है. पोषाहार बंद रहने के चलते इन केंद्रों पर आनेवाले बच्चे की संख्या कम हो गयी है. किसी-किसी केंद्र पर तो बच्चों की संख्या दहाई तक नहीं पहुंच रही है. एक ओर सरकार कुपोषण मुक्त बिहार बनाने की सोच रही है, तो दूसरी ओर आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति बुरी है. बाल परियोजना कार्यालय के एक कर्मी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा समय पर वाउचर जमा नहीं किये जाने से सभी केंद्रों पर पोषाहार बंद है. इस संबंध में सीडीपीओ आभा कुमारी से भी संपर्क किया गया, लेकिन वह कार्यालय में मौजूद नहीं थीं. उनका मोबाइल फोन भी बंद था. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्वेता मिश्र ने कहा कि सभी केंद्रों पर पोषाहार बंद होने की सूचना मुझे नहीं है. कुछ केंद्रों पर पोषाहार बंद हैं. 30 तारीख से पोषाहार के रुपये बांटे जायेंगे.
कई आंगनबाड़ी केंद्रों में बंद है पोषाहार
कई आंगनबाड़ी केंद्रों में बंद है पोषाहारजिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा, 30 नवंबर से बंटेंगे पोषाहार के रुपयेभभुआ(ग्रामीण). सदर प्रखंड के चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति खराब है. प्रखंड के अंतर्गत 232 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पिछले दो माह से पोषाहार बंद है. पोषाहार बंद रहने के चलते इन केंद्रों पर आनेवाले बच्चे की संख्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement