12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलस्तर पहुंचा नीचे, अब पानी की कल्लित

जलस्तर पहुंचा नीचे, अब पानी की किल्लत चांद (कैमूर). प्रखंड की लोहदन पंचायत के दीवाने गांव में लोगों को महीनों से पीने के पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है. जलस्तर नीचे चले जाने से इस गांव के चार चापाकलों की स्थिती खराब हो गयी है. काफी देर तक चलाने के बाद रूक-रूक […]

जलस्तर पहुंचा नीचे, अब पानी की किल्लत चांद (कैमूर). प्रखंड की लोहदन पंचायत के दीवाने गांव में लोगों को महीनों से पीने के पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है. जलस्तर नीचे चले जाने से इस गांव के चार चापाकलों की स्थिती खराब हो गयी है. काफी देर तक चलाने के बाद रूक-रूक कर चापाकल से पानी निकल रहा है. लोगों ने कहा की इसकी सूचना कई बार पीएचइडी के जेई व एसडीओ को दी गयी, पर सिर्फ अश्वासन ही मिला. लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी एक आवेदन दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने कहा की पीएचइडी से बात करके जल्द ही समस्या का सामाधान किया जायेगा.फोटो..10 खराब पढ़ा चपाकलराष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपग्रेड करेंगे अधिकारीएनपीआर को अपग्रेड करने का पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण प्रतिलिधि, भभुआ (नगर)समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता डीएम दिवेश सेहरा ने की. यह प्रशिक्षण जनगणना निदेशालय के पदाधिकारियों ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, भभुआ व मोहनिया के भूमि सुधार उपसमाहर्ता व सभी प्रखंडों के सांख्यिकी पर्यवेक्षकों को दिया. प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में पहले किये गये कार्यों को अद्यतन करने और आधार संख्या को एनपीआर डाटाबेस में डालने संबंधी बातों को बताया गया. जनगणना निदेशालय के पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि जिन परिवारों की गणना नहीं हुई है, उन परिवारों का गणना करें. यह कार्य क्षेत्र में पदस्थापित प्रगणकों के द्वारा किया जायेगा. इसके लिए प्रगणकों को प्रखंड स्तर पर भी ट्रेनिंग दी जायेगी. यह कार्य आगामी एक दिसंबर से शुरू कर दिया जायेगा और 31 दिसंबर तक पूरा किया जायेगा. एनपीआर के अंतर्गत सामान्य निवासियों के विवरणों को सत्यापित करते हुए मौजूदा एनपीआर डाटाबेस को अद्यतन किया जायेगा. साथ ही एनपीआर डाटाबेस में आधार या नामांकन पहचान संख्या को भी जोड़ा जायेगा. प्रशिक्षक के तौर पर सहायक निदेशक कार्यलय के धीरेंद्र कुमार, नोडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नोडल पदाधिकारी (एनपीआर) अमरेंद्र शाही, डीसीएसआर उत्तम कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी पारसनाथ चौधरी सहित सभी बीडीओ मौजूद थे. इस आशय की जानकारी डीपीआरओ मनोज कुमार में मौजूद पदाधिकारी गुप्ता ने दी. ……………फोटो………….4. प्रशिक्षण देते अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें