गुरु प्रकाश बीएड कॉलेज के स्टूडंेट्स ने लहराया परचम – पहले से सत्र में बीएड में शत प्रतिशत सफलता की हासिल भभुआ(नगर). जिले के केकड़ा किलनी चांद में स्थापित गुरु प्रकाश बीएड कॉलेज के प्रथम सत्र में ही शत प्रतिशत रिजल्ट का परचम लहराया. बीएड के प्रथम सत्र में इस कॉलेज के 52 छात्रों ने जहां 85.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. वहीं 48 छात्राआंे ने 84.80 प्रतिशत अंकों के साथ बीएड परीक्षा पास की. वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय से संबद्ध इस कॉलेज के स्टूडंेट्स की शत प्रतिशत सफलता पूरा कॉलेज प्रशासन काफी खुश है. सत्र 2014-15 के रिजल्ट से उत्साहित कॉलेज के चेयरमैन राजीव कुमार सिंह ने बताया यह उपलब्धि विद्यार्थियों के लिये वरदान एवं रोजगारपरक सिद्ध होगी. कॉलेज की सचिव प्रतिमा सिंह ने छात्राआंे की उच्च शिक्षा में सहभागिता एवं सफलता पर काफी खुश दिखी. उन्हांेने कहा कि यह रिजल्ट नारी सशक्तिकरण में मिल का पत्थर साबित होगा. छात्राएं बढ़ चढ़ कर उच्च शिक्षा में कदम रख कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी. बीएड कॉलेज के अभिन्न अंग एवं चिल्ड्रेन गार्डेन स्कूल के वाइस प्रिंसिंपल प्रमोद पांडेय ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा की दृष्टि से बीएड का यह रिजल्ट कैमूर छात्र-छात्राओं के लिये प्रेरणादायक है. बीएड के टॉप टेन स्टूडेंट्स को कॉलेज प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा.
BREAKING NEWS
गुरु प्रकाश बीएड कॉलेज के स्टूडंेट्स ने लहराया परचम
गुरु प्रकाश बीएड कॉलेज के स्टूडंेट्स ने लहराया परचम – पहले से सत्र में बीएड में शत प्रतिशत सफलता की हासिल भभुआ(नगर). जिले के केकड़ा किलनी चांद में स्थापित गुरु प्रकाश बीएड कॉलेज के प्रथम सत्र में ही शत प्रतिशत रिजल्ट का परचम लहराया. बीएड के प्रथम सत्र में इस कॉलेज के 52 छात्रों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement