एनएच दो पर खड़े वाहन दुर्घटनाओं को दे रहे दावत वाहनों के खड़े होने से डेंजर जोन बनी सड़कआये दिन होते रहते हैं दुर्घटनाएंप्रतिनिधि, मोहनिया(कैमूर)एनएच दो पर खड़े वाहनों से आये दिन दुर्घटनाओं हो रही हैं. लोगों की माने, तो इन वाहनों में ज्यादातर ऐसे वाहन हैं, जिसके चालक खाना खाने, खाना बनाने, सोने व वाहनों की सर्विसिंग को लेकर गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर देते हैं. ऐसे में जरा सी चूक होते ही दुर्घटनाएं हो जाती हैं. एनएच 30 मोड़ पर भी स्थिति खराबमोहनिया से पटना की ओर जानेवाले एनएच 30 की तीन मुहानी के पास थोड़ी सी चूक होने पर गाड़ियां आपस में टकरा जाती हैं. यहां भी हादसे का कारण सड़क किनारे वाहनों का खड़ा होना बताया जाता है. यहां से कुदरा की ओर चले तो कई जगहों पर वाहनें सड़क पर खड़ी नजर आती हैं. सच माने तो पुलिस व विभागीय द्वारा पकड़ी वाहनें भी सड़क के समीप थानों के सामने जीटी रोड पर ही कब्जे में कर कई दिनों से पड़ी रहती हैं. यही आलम दुर्गावती की ओर गुजरते समय नजर आता है. दुर्गावती थाने के सामने करीब चार दिन पूर्व पकड़े गये ट्रक से एक कंबल लदे ट्रक की टक्कर हो गयी. इससे कंबल लदे ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. लाइन होटलों की बात करें तो अनुमंडल क्षेत्र का सीमावर्ती खजुरा बाजार से लेकर पूर्वी कुदरा के सकरी मोड़ तक के बने लाइन होटलों के सामने सड़कों पर वाहने घंटों तक लगी रहती हैं. भेजी गयी है नोटिसएनएचआइ के रूट ऑफिसर केबी मौर्या कहते हैं कि एनएचआई की गाड़ियां चल रही हैं और जितने भी ट्रक एनएच दो पर खड़े या होटलों के सामने खड़े रहते हैं, उन्हें हटवाया जा रहा है. इसके बाद भी होटलों के सामने ट्रक खड़े होते हैं, तो होटल मालिकों को नोटिस भेजा जायेगा व उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. साथ ही एनएच दो पर थानों के निकट भी पुलिस अभिरक्षा में सड़कों पर वाहनें खड़ी की गयी हैं, इसको लेकरपुलिस के वरीय पदाधिकारी को भी नोटिस भेजी गयी है. लेकिन, अब तक कोई जवाब नहीं मिला.जगह मिलते ही हटेंगी गाड़ियामोहनिया डीएसपी मनोज राम ने बताया कि इस मामले की उन्हें जानकारी नहीं हैं. पकड़ी गाड़ियों को खड़ा करने के लिए जगह पर्याप्त नहीं है. जगह मिलते हीं उन गाड़ियों को हटवा दिया जायेगा. फोटो 12
BREAKING NEWS
एनएच दो पर खड़े वाहन दुर्घटनाओं को दे रहे दावत
एनएच दो पर खड़े वाहन दुर्घटनाओं को दे रहे दावत वाहनों के खड़े होने से डेंजर जोन बनी सड़कआये दिन होते रहते हैं दुर्घटनाएंप्रतिनिधि, मोहनिया(कैमूर)एनएच दो पर खड़े वाहनों से आये दिन दुर्घटनाओं हो रही हैं. लोगों की माने, तो इन वाहनों में ज्यादातर ऐसे वाहन हैं, जिसके चालक खाना खाने, खाना बनाने, सोने व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement